19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लालू परिवार अपराध के जनक, समेटने में वक्त तो लगेगा’, मोकामा गोलीकांड पर बोले मंत्री दिलीप जायसवाल

Anant Singh: मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार को हुई गोलीबारी के बाद से बिहार में गहमागहमी तेज है. बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल ने इस मामले को लेकर लालू परिवार को जिम्मेदार ठहराया है.

Anant Singh: अनंत सिंह मामले को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी के माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी को बिहार में अपराध का जनक बताया. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह परिवार राज्य में अपराध का जनक है. इनके परिवार की प्रवृति अपराधी वाली रही है. इनके कार्यकाल में बिहार में अपराध का बोलबाला था. जब उनके सरकार में ये लोग पैदा हुए तो समेटने में तो समय लगता ही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पटना में बाप, बेटा, बेटी यह लोग रोज नाटक करते थे.

तेजस्वी यादव ने साधा था निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार सरकार हालिया घटनाओं के बाद सवालों के घेरे में है. अगर इस तरह की घटनाएं किसी अन्य राज्य में होती, तो वह मीडिया की प्रमुख खबर बनती, लेकिन बिहार में यह घटनाएं सामान्य हो चुकी हैं. यहां अपराधियों का बोलबाला है और सरकार की भूमिका महज दिखावे तक सीमित रह गई है. भ्रष्टाचार का भी बहुत बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां अधिकारी करोड़ों रुपयों की घूस ले रहे हैं.”

गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को दिलाई लालू राज की याद

गिरिराज सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बात करना अच्छा नहीं लगता. तेजस्वी यादव लालू यादव के लड़के हैं. उन्हें अपने पिता जी के शासनकाल को याद करना चाहिए. उन दिनों नवविवाहित पति और पत्नी को दिन में निकलने में डर लगता था। सीएम नीतीश कुमार के राज में कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, उसे सजा देने का काम किया जाएगा। इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पूरे इलाके में फैल गया था दहशत

मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार को भारी गोलाबारी हुई थी, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया. घटना के दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर विरोधियों ने गोलियां चलाईं. इसके जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की. इस दौरान 60 से 70 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. अनंत सिंह ने बताया था कि उनके दो समर्थकों को भी गोली लगी है और वो अस्पताल में भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी तक बिहार के 11 जिलों में कोल्ड-डे और 28 में घने कोहरे का अलर्ट, IMD का येलो अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें