बिहार में महागठबंधन के अंदर उथल-पुथल के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच फोन पर बातचीत हुई है. राजद और कांग्रेस के बीच खीचीं तलवार के बाद अब दोनों दलों के बीच का विवाद ठंडा हो सकता है, ऐसे आसार जताए जा रहे हैं. वहीं बुधवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास प्रेस कांफ्रेंस भी करने जा रहे हैं.
बिहार उपचुनाव के ठीक पहले लालू यादव बिहार लौट गये हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली से निकलते समय कुछ ऐसे बयान दे दिये थे जिससे बिहार की सियासत गरमा गयी थी.
सीट शेयरिंग को लेकर पनपे विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा था. कांग्रेस उम्मीदवार जमानत जब्त करा देते इसलिये उस सीट पर राजद लड़ी, लालू यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस के तरफ से भी तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी थी. अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक के बाद लालू प्रसाद यादव से बात की है.
Congress interim chief Sonia Gandhi spoke with RJD leader Lalu Prasad Yadav yesterday over phone after the meeting of the party's general secretaries, State in-charges and Pradesh Congress Committee Presidents in Delhi. Details awaited.
(File photos) pic.twitter.com/76ZXeCF3U8
— ANI (@ANI) October 27, 2021
लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के लिए आपत्तिजनक शब्द का उपयोग कर दिया था और उन्हें भकचोन्हर कह दिया था. जिसके बाद केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि एनडीए ने भी लालू यादव को निशाने पर लिया था. सोशल मीडिया पर भी यह विवाद दिन भी छाया रहा. वहीं बिहार आने पर दिये गये अपने पहले इंटरव्यू में लालू यादव कांग्रेस पर थोड़ा नरम दिखे.
कांग्रेस और राजद के बीच तल्खी बढ़ी तो राजद प्रमुख ने कांग्रेस की तारीफ भी कर दी. उन्होंने कांग्रेस को नेशनल पार्टी बताते हुए उसकी ताकत को स्वीकार किया. वहीं कांग्रेस से अपने पुराने साथ और कांग्रेस के लिए किये अपने समर्थन की भी याद दिलाई. वहीं इशारे ही इशारे में उन्होंने भक्त चरण दास को फिर निशाने पर ले लिया था.
अब सोनिया गांधी से फोन पर हुई बात के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि राजद और कांग्रेस एक दूसरे से आमने-सामने होकर हमलावर नहीं होगी. हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों के बीच फोन पर क्या बातें हुई.
Published By: Thakur Shaktilochan