Lalu Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD)सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए राजद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पटना के अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. हवन भी किया गया. पार्टी समर्थकों के मुताबिक लालू प्रसाद सामान्य दिनों में अक्सर शीतला मंदिर आया करते थे. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
उनकी तबियत खराब होने की सूचना पर समर्थकों ने पूजा हवन करने का निर्णय लिया .इस दौरान उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. इसके अलावा बिहार में कई जगहों पर मंगलावर को राजद समर्थकों द्वारा पूजा-पाठ करने की खबर है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों अस्वस्थ हैं.
रांची के रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन लेवल बढ़कर 2.5 हो गया है. किडनी रोग विशेषज्ञों का कहना है कि किडनी का स्तर 5 होने पर डायलिसिस करने पर विचार किया जाता है. किडनी फंक्शन के गिरते स्तर को देखते हुए आनेवाले छह माह में डायलिसिस की नौबत आ सकती है.
Also Read: Nitish Kumar News: सीएम नीतीश की घोषणा पर अमल, बेटियां करेंगी स्नातक पास तो मिलेंगे 50 हजार, वित्त विभाग ने बनाया प्रस्ताव
डॉक्टर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं. किडनी रोग विशेषज्ञ की सलाह लेने को कहा गया है. वहीं, अभी तक रिम्स की किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा पंत को लालू प्रसाद की किडनी की मॉनिटरिंग के लिए कोई निर्देश नहीं मिला है.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है. जब वे भर्ती हुए थे, तो उनकी किडनी 53 फीसदी काम कर रही थी. दो साल में अनियंत्रित शुगर के कारण किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. डायट को नियंत्रित करने का प्लान भी बनाया गया है. लालू प्रसाद किडनी, हार्ट, डायबिटीज और बीपी की बीमारी से पीड़ित हैं.
Posted By: Utpal kant