इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में आयोजित है. इस बैठक में विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं. बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई अन्य दिग्गज नेता पटना से दिल्ली गए हैं. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंचे. वहीं मंगलवार की बैठक में विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ सीट बंटवारे पर मंथन कर सकती है. इधर इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा विपक्षी नेताओं पर निशाना साध रही है. बता दें की हाल में ही तीन हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद से जदयू और राजद ने कांग्रेस को निशाने पर लिया था और आगाह किया था. कांग्रेस को साथ मिलकर चुनाव लड़ने की नसीहत दे दी थी. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 6 दिसंबर को ही बैठक बुलाई थी लेकिन इसे तब टालकर 19 दिसंबर कर दिया गया था.
Advertisement
VIDEO: मंगलवार को I-N-D-I-A की चौथी बैठक, नीतीश- लालू और तेजस्वी भी पहुंचे दिल्ली
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में मंगलवार को होने जा रही है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव भी पटना से दिल्ली पहुँच गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement