Lalu Yadav: पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में हुंकार किया है. कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे लालू यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है. अब समय आ गया है कि हम सब को एकजुट होकर देश में अपनी सरकार बनानी है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के उन वादों को भी दोहराया जो वो अपनी कार्यकर्ता यात्रा के दौरान करते आए हैं.
हर एक वादा करेंगे पूरा
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में लालूयादव अपने पुराने अंदाज में दिखे. लालू यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार हर हाल में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है. एकजुट होकर देश में अपनी सरकार बनानी है. लालू यादव ने कहा किसी के सामने उन्होंने सिर नहीं झुकाया, न ही झुकाएंगे. देश की रक्षा के लिए एकजुट होकर साथ खड़ा होना पड़ेगा. बिहार में सरकार बनने पर झारखंड की तर्ज पर माई-बहन सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे. साथ ही 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. रोजगार भी मिलेगा, नौकरी भी हम लोग देंगे. हम जो बोलते हैं वह करते हैं.
राजद विधायक ने किया था आयोजन
एक तरफ तेजस्वी यादव बिहार में कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हैं, तो वहीं अब लालू यादव भी उनकी समर्थन में लोगों से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं. इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रोशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, भारत सरकार के पूर्वमंत्री जयप्रकाश नारायण यादव तथा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी पहुंचे थे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुनने और देखनेके लिए बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताभी मैदान में पहुंचे थे. इस दौरान इस्लामपुर विधायक राकेश रोशन के काम की भी तारीफ की.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा