Land For Job Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज 16 जनवरी को लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई होगी. बता दें कि 23 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई टाल दी गई थी. एक आरोपी पर केस चलाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सुनवाई टली थी. इससे पहले 30 नवंबर को भी केस में सुनवाई नहीं हो पाई थी. इस केस में लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं. जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं.
7 अक्टूबर को मिली थी जमानत
बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में 7 अक्टूबर 2024 को भी सुनवाई हुई थी. जिसमें लालू परिवार समेत सभी 9 आरोपियों को जमानत दे दी गई थी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सभी को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर बेल दी गई थी. कोर्ट ने सभी को पासपोर्ट सरेंडर करने के निर्देश दिए थे.
Also Read: दोस्त की सलाह से बदली बिहार के मजदूर की किस्मत, 49 रुपये लगाकर बना करोड़पति
लालू यादव से 10 घंटे से ज्यादा समय तक चली थी पूछताछ
लैंड फॉर जॉब मामले में 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम ने लालू और तेजस्वी से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक, इस पूछताछ में लालू प्रसाद से 50 से ज्यादा सवाल किए गए थे. उन्होंने ज्यादातर सवालों के जवाब हां या ना में ही दिए थे. पूछताछ के दौरान कई बार लालू झल्ला भी गए थे. वहीं, तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 10 से 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी.