12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Land Mutation: बिहार में 1.17 करोड़ आवेदन दाखिल खारिज के आये, 45 लाख रद्द, जाने क्या है कारण

Land Mutation दाखिल- खारिज के एक करोड़ 17 लाख 90 हजार 579 आवेदन आये. इसमें से 65 लाख 88 हजार 765 (55.88%) आवेदनों का निराकरण करते हुए दाखिल- खारिज किया गया.

जमीन संबंधी मामलों में सुधार के लिए राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद दाखिलखारिज के आवेदनों के रद्द होने की संख्या गुरुवार तक करीब 45 लाख 13 हजार 355 (38.27%) है. वहीं, दाखिल- खारिज के लिए करीब छह लाख 88 हजार 459 यानी करीब 5.83% आवेदन विभिन्न स्तर पर प्रक्रिया में हैं या लंबित हैं. इनमें अधिकतर मामलों में आवेदनकर्ताओं द्वारा सही कागजात नहीं दिये जाने को कारण बताया गया है.

हालांकि दाखिल- खारिज को लटकाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पिछले दिनों 75% से अधिक अस्वीकृत मामलों वाले अंचलों में जांच का निर्देश सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ताओं को दिया था. शिकायत को दर्ज कराने और निराकरण के लिए केंद्रीकृत कॉल सेंटर बनाने का निर्देश दिया था. सूत्रों के अनुसार राज्य में गुरुवार तक दाखिल- खारिज के एक करोड़ 17 लाख 90 हजार 579 आवेदन आये. इसमें से 65 लाख 88 हजार 765 (55.88%) आवेदनों का निराकरण करते हुए दाखिल- खारिज किया गया. यह हाल तब है जब राज्य सरकार के स्तर पर पारदर्शिता के साथ दाखिल -खारिज के त्वरित निबटारे सहित लोगों की सहूलियत के लिए तमाम प्रयास हो रहे है

Also Read: पकड़ौआ विवाह: बिहार में BPSC से शिक्षक बने युवक का बंदूक की नोक पर हुआ जबरन विवाह
लंबित मामल

दाखिल खारिज के लिए सबसे अधिक लंबित आवेदन पश्चिम चंपारण के चनपटिया अंचल में करीब 9729 हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पटना के फुलवारीशरीफ अंचल में सबसे अधिक 8901 आवेदन लंबित हैं. तीसरे स्थान पर सीतामढ़ी के डुमरा अंचल में 8864 आवेदन लंबित हैं और चौथे स्थान पर पटना सदर में 8040 आवेदन लंबित हैं.

Also Read: Bihar Teacher Bharti Second phase: आज देर रात से अपलोड होगा इ-एडमिट कार्ड, इन 10 जिलों में नहीं होगा सेंटर
इन अंचलों में ज्यादा आवेदन रद्द

1. सीतामढ़ी डुमरा 50,105 2.

2. भागलपुर जगदीशपुर सदर 39,068 3.

3. पटना सदर 37,866 4.

4. पटना फुलवारीशरीफ 34,557 5.

5.अररिया 34,132 6.

6. पूर्णिया इस्ट 32,003 7.

7. पूर्णिया बनमनखी 30,997 8.

अररिया रानीगंज 30,798 9.

8. दरभंगा 29,618 10.

9. प चंपारण चनपटिया 27,581

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें