16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : जीरो माइल से सुबह छह बजे के बाद शहर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे बड़े वाहन

पुलिस ट्रैफिक एसपी कार्यालय की ओर से न्यू बाइपास की यातायात व्यवस्था को लेकर प्लान जारी किया है. इसके अनुसार जीरो माइल से सुबह छह बजे के बाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

संवाददाता, पटना : जीरो माइल से पटना पश्चिम में प्रवेश करने वाले बड़े वाहन मसलन ट्रक आदि रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ही प्रवेश कर सकेंगे. सुबह छह बजे के बाद भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. पुलिस ट्रैफिक एसपी कार्यालय की ओर से मंगलवार को न्यू बाइपास की यातायात व्यवस्था को लेकर प्लान जारी किया गया है. ट्रैफिक एसपी कार्यालय की ओर से बताया गया कि वर्तमान में हाजीपुर की ओर से बालू लदे व अन्य ट्रकों के अधिक संख्या में महात्मा गांधी सेतु शहरी क्षेत्रों से होकर प्रतिदिन न्यू बाइपास में जीरो माइल, जगनपुरा, सिपारा पुल, बेऊर मोड़, अनिसाबाद गोलंबर, टमटम पड़ाव, शहीद चौक, फुलवारीशरीफ तक यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. राजधानी में इन दिनों जाम की स्थिति पर रोकथाम लगाने के लिए ट्रैफिक एसपी अपराजिता व एसएसपी राजीव मिश्रा ने पटना बाइपास पर नयी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. हालांकि, आवश्यक सेवा वाहन जैसे- टैंकलॉरी, इंधन आपूर्ति, दूध वाहन, एम्बुलेंस वाहन, शव वाहन, अग्नि सेवाओं के लिए यह प्लान लागू नहीं है.

यातायात के नये नियम

1.हाजीपुर से बड़े वाहन ट्रक महात्मा गांधी सेतु पार कर जीरो माइल से मसौढ़ी मोड़, पहाड़ी, बाइपास थाना मोड़, टॉल प्लाजा, दीदारगंज से फतुहां आरओबी नीचे से होते हुए सरमेरा-बिहटा पथ से बिहटा की ओर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे.

2.बख्तियारपुर से पश्चिमी बिहटा की ओर जाने वाले बड़े वाहन फतुहा आरओबी नीचे से हाेते हुए सरमेरा-बिहटा पथ की ओर से अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे.

3. जहानाबाद, मसौढ़ी की ओर से बिहटा की ओर जाने वाले बड़े वाहन बेलदारीचक के पास सरमेरा-बिहटा पथ से बिहटा की ओर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें