पटना. बिहार में 20 अगस्त के बाद किसी भी दिन पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है. पंचायती राज विभाग ने इस बात के संकेत दिए . बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव कब होगा? इसपर पंचायती राज विभाग की बैठक चल रही है. फिलहाल इसपर कोई अपडेट नहीं है. बताते चलें कि बिहार में मार्च- अप्रैल में पंचायत के छह पदों पर चुनाव होना था. लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण इसे टाल दिया गया था.
इधर, सूत्रों का कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों से मतदान का शिड्यूल स्वीकृत करना शुरू कर दिया है. इससे पहले शनिवार को आयोग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने की. आयुक्त डॉ. प्रसाद ने सभी जिलों को आरक्षण से जुड़ी त्रुटियों को एक सप्ताह में दूर करने का निर्देश दिया है.
सूत्रों का कहना है कि कुछ जिलों में एक ही नंबर का ईवीएम इंट्री किया गया है. आयोग ने निर्देश दिया कि उसे संबंधित जिले के साथ बातचीत कर तीन अगस्त तक आपस में सही कर लें. इसके साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नवगठित, उत्क्रमित व सीमा विस्तारित नगरपालिका के परिवर्तन को पंचायत निर्वाचन नियमावली की सुसंगत नियमों के अनुसार संशोधित करने को कहा गया है. साथ ही, उसी के अनुसार मतदाता सूची और मतदान केंद्रों में भी संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में आदर्श मतदान केंद्रों के गठन को लेकर स्थलों को चिह्नित करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिया गया है.