20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बिहटा में तेंदुआ का खौफ, स्कूल भी हुए बंद, एयरपोर्ट परिसर में इस शर्त पर मनेगी छठ…

Bihar News: बिहटा एयरफोर्स परिसर में तेंदुआ दिखने के बाद अब 3 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जानिए किस शर्त पर छठ पूजा यहां मनेगी...

Bihar News: पटना से सटे बिहटा एयरफोर्स परिसर में तेंदुआ दिखने के बाद अब गांव वाले खौफ के साये में जी रहे हैं. बिहटा के दर्जन भर गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं परिसर के अंदर संचालित होने वाले तीन स्कूलों को बंद कराया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन एहतियातन यह कदम उठा रही है. वहीं एयरफोर्स परिसर में स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में भी इस साल छठ पूजा पर ग्रहण लगा हुआ है. गांव वालों के अंदर इस बात की निराशा है कि इसबार वो हर बार की तरह यहां छठ नहीं कर सकेंगे. जबकि प्रशासन ने अभी पूरी तरह से छठ पूजा को खारिज नहीं किया है. इसे लेकर शर्त भी अब सामने है.

छठ पूजा करने पर फिलहाल रोक

रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम दिव्य शक्ति, एसडीपीओ पंकज मिश्रा पुलिस पदाधिकारियों और वन रेंज अधिकारी के साथ एयरफोर्स सूर्य मंदिर पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्हें तेंदुआ पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि रोज डीएफओ खुद गश्त कर रहे हैं. वन विभाग ने पांच कैमरे और दो ट्रैप तेंदुआ को पकड़ने के लिए लगाए हैं. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने छठ पूजा करने पर फिलहाल रोक लगायी है.

ALSO READ: Bihar News: बिहार की ट्रेनों में किन्नर और बदमाशों का आतंक, छठ में घर आ रहे यात्रियों पर कर रहे हमले

अगर तेंदुआ पकड़ा गया, तो छठ की मिलेगी इजाजत

इधर, वन रक्षक, पुलिस और एयरफोर्स की निगरानी में सूर्य मंदिर के तालाब की सफाई करने का आदेश एसडीएम ने दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर छठ पूजा के पहले तेंदुआ पकड़ा जाता है तो यहां छठ पूजा की अनुमति दे दी जाएगी. बता दें कि यहां छठ पूजा पर रोक लगा तो ग्रामीणों ने भी अपनी नाराजगी जतायी जबकि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद भी इस आदेश के खिलाफ बोलते मिले.

परिसर में चलने वाले तीन स्कूल बंद

गौरतलब है कि तेंदुआ को बिहटा एयरफोर्स परिसर के अंदर ही अबतक देखा गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम भी उठाए गए हैं. वहीं तेंदुआ के खौफ से एयरफोर्स परिसर के अंदर चलने वाले तीन स्कूलों को भी बंद करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें