25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP का झंडा लगे लग्जरी कार से बिहार में शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि उसकी यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. उसे सूचना मिल थी कि एक कार और बस से भारी मात्रा में शराब की खेप आ रही है. पुलिस ने नाकेबंदी कर जब जांच शुरू की कि कार से शराब की बरामदगी हुई है. जिस कार से शराब की बरामदगी हुई है उसपर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा है.

जहानाबाद. पुलिस ने सोमवार को एक लग्जरी गाड़ी को जब्त किया है. गाड़ी में भाजपा का झंडा लगा हुआ है. पुलिस ने इस गाड़ी से भारी संख्या में शराब की बोतलें बरामद की है. कार पर सवार छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई

पुलिस का कहना है कि उसकी यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. उसे सूचना मिल थी कि एक कार और बस से भारी मात्रा में शराब की खेप आ रही है. पुलिस ने नाकेबंदी कर जब जांच शुरू की कि कार से शराब की बरामदगी हुई है. जिस कार से शराब की बरामदगी हुई है उसपर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा है. इस मामले मे पुलिस ने बस के ड्राइवर और खलासी समेत कार सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जुटी है. बीजेपी का झंडा लगी कार से शराब मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

झारखंड से शराब की बड़ी खेप बिहार पहुंची

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप बिहार पहुंची है. जिसके बाद पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट स्टेशन गुमटी के वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान रांची से पटना जा रही बस और भाजपा का झंडा लगी कार से 472 बोतल शराब को बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 77 हजार रुपए भी बरामद किये गये हैं.

कई कार्टन शराब बरामद

पुलिस की मानें तो बस की छत पर सामानों के बीच में शराब की खेप छिपाकर रखा गया था. छापेमारी के दौरान बस से कई कार्टन शराब बरामद किया गया है, जबकि लग्जरी कार से भी काफी मात्रा में शराब पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस को शक है कि लग्जरी कार पर सवार लोगों द्वारा ही बस से शराब की बड़ी खेप बिहार लायी जा रही थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ में जुटी है. अब तक यह पता नहीं चला है कि कार का मालिक कौन है और कार सवार का भाजपा से कैसा रिश्ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें