23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा पर कब्जे की लड‍़ाई तेज, आज बिहार कार्यकारिणी की घोषणा करेेगा पारस गुट, चिराग रविवार को करेंगेे बैठक

बिहार की सियासत अभी लोजपा में दो फाड के कारण गरमायी हुइ है. लोक जनशक्ति पार्टी अब दो खेमें में बंट चुकी है. एक खेमा जहां रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस के साथ है तो दूसरा खेमा रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के साथ. पार्टी में भूचाल तब मचा जब पशुपति पारस ने 4 सांसदों के साथ बगावत कर दिया और चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया. वहीं चिराग खेमे ने पार्टी पर अपना अधिकार जमाते हुए बागी सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया. गुरूवार को पारस खेमे ने पशुपति कुमार पारस को लोजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है्. वहीं अब बिहार कार्यकारिणी की घोषणा पारस गुट करने जा रहा है. आज पटना में इसकी घोषणा की जाएगी.

बिहार की सियासत अभी लोजपा में दो फाड के कारण गरमायी हुइ है. लोक जनशक्ति पार्टी अब दो खेमें में बंट चुकी है. एक खेमा जहां रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस के साथ है तो दूसरा खेमा रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के साथ. पार्टी में भूचाल तब मचा जब पशुपति पारस ने 4 सांसदों के साथ बगावत कर दिया और चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया. वहीं चिराग खेमे ने पार्टी पर अपना अधिकार जमाते हुए बागी सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया. गुरूवार को पारस खेमे ने पशुपति कुमार पारस को लोजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है्. वहीं अब बिहार कार्यकारिणी की घोषणा पारस गुट करने जा रहा है. आज पटना में इसकी घोषणा की जाएगी.

लोजपा में फूट के बाद अब पार्टी पर कब्जे की कवायद तेज हो गई है. चिराग ने जहां पारस खेमे के द्वारा चुने गए नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को असंवैधानिक बताया है वहीं रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उन्होंने दिल्ली में बुलाई है. चिराग और पारस दोनों अब पार्टी में बर्चस्व की लड़ाई की होड़ में दिख रहे हैं. आज शुक्रवार को पशुपति कुमार पारस के आवास पर पटना में बैठक बुलाइ गई है जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी.

प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा को पारस गुट के द्वारा लोजपा पर वर्चस्व का एक और अध्याय लिखे जाने के रूप में देखा जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोजपा की सक्रियता बिहार की राजनीति में अधिक है. इसलिए राज्य कार्यकारिणी के जरिये पार्टी पर अपना प्रभाव अधिक जमाने की होड़ रहेगी. वहीं दूसरी तरफ चिराग ने पशुपति पारस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुने जाने की प्रक्रिया को गलत बताया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्यों की न्यूनतम उपस्थिति तक नहीं होने की बात उन्होंने की है.

Also Read: लोजपा में दो फाड़ के बाद अब पटना में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, चाचा पारस को दिखाया कटप्पा, बाहुबली बताये गये चिराग

वहीं लोजपा के पारस गुट के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि सांसद चंदन सिंह, सांसद वीणा देवी, सांसद महबूब अली कैसर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्राफ, राष्ट्रीय महाचिव राकेश चौधरी, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, राम जी सिंह के अलावा बिनोद नागर, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, सलाउद्यीन खां, ललन सिंह, केशव सिंह, विरेश्वर सिंह, महताब आलम, डॉ उषा शर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, कन्हैया सिंह, उपेन्द्र यादव, घनश्याम दाहा, प्रमोद सिंह, रामानंद यादव, सौलत राही, डॉ मनीष, रंजीत पासवान, कामेश्वर यादव, दिनेश राज, कुन्दन पासवान, शक्ति पासवान, जगत पासवान आदि लोगों कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें