Lok Sabha Elections: पटना. चुनाव के बाद सरकार बनने पर पीएम मोदी सहित बीजेपी नेताओं को जेल भेजने वाली बात पर राजद नेता और लालू यादव की बेटी मीसा भारती बुरी तरह फंस गयी है. बैकफुट पर आ चुकी मीसा भारती अब सफाई दे रही हैं. शुक्रवार को उन्होंने मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ पर पेश किया गया है. मीसा ने कहा कि उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला का जिक्र किया था. मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया. जो गलती करेगा उसपर कार्रवाई होगी. जो अपराध करेगा उसे जेल होगा.
मीसा भारती ने दी सफाई
लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव अपनी सबसे बड़ी बहन मीसा भारती ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिस पर उनकी आलोचना हो रही थी. इसी बीच उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई दी है. पीएम मोदी पर अपनी टिप्पणी पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है. उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.
क्या कहा था मीसा ने
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मीसा भारती ने कहा था कि हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं तो उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) इसमें तुष्टिकरण नजर आ रहा है. वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. अगर देश की जनता ने INDIA को (सरकार बनाने का) मौका दे दिया, तो प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा नेता तक जेल के अंदर बंद होंगे.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
तेजस्वी यादव ने भी किया था बचाव
मीसा भारती की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी ने किसी और के बारे में क्या कहा है, उस पर बोलने की मुझे क्या जरूरत है? हमें मुद्दों पर बात करनी चाहिए. राज्यसभा सदस्य भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. मीसा के बयान की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने आलोचना की.
(भाषा से इनपुर)