21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव: 52 वर्षों बाद फिर मिला था पाटलिपुत्र नाम, जानिए 1957 से 2004 तक कौन-कौन जीता चुनाव

2009 के परिसीमन में, पटना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को दो भागों में बांटा गया: पटना साहिब और पाटलिपुत्र. इससे पहले पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र पटना लोकसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था

अनुपम कुमार, पटना. आज से 15 वर्ष पहले वर्ष 2009 के चुनावी परिसीमन में 52 वर्षों बाद पटना लोकसभा क्षेत्र को फिर से पाटलिपुत्र नाम मिला. वर्ष 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में पटना जिले को चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बांटा गया था. इसमें पटना शहर को पाटलिपुत्र नाम दिया गया था. 1957 में बदल कर इसे पटना नाम दे दिया गया और तब से 2008 तक यह पटना के नाम से ही जाना जाता रहा.

2009 के परिसीमन में पटना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को दो भागों में बांटकर उसे पाटलिपुत्र और पटना साहिब नाम दिया गया. इस प्रकार 52 वर्षों बाद पटना लोकसभा क्षेत्र को फिर से पाटलिपुत्र नाम मिला. हालांकि इस बार इसमें शहरी क्षेत्र नहीं शामिल होकर केवल ग्रामीण क्षेत्र शामिल रहे. शहरी क्षेत्र को पटना साहिब नाम से अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बना दिया गया.

नालंदा व शाहाबाद भी शामिल थे पटना जिले में

1952 में पटना जिले का आकार वर्तमान पटना जिले से बहुत बड़ा था. इसमें वर्तमान नालंदा और शाहाबाद (आरा ) जिले के क्षेत्र भी शामिल थे. पटना जिले को चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में बांटा गया था.

1957 से 2004 तक पटना लोकसभा क्षेत्र से चुने गये प्रत्याशी

वर्ष विजेता पार्टी

वर्षविजेता सांसदपार्टी
1957सारंगधर सिन्हाकांग्रेस
1962रामदुलारी सिन्हाकांग्रेस
1967रामावतार शास्त्रीभाकपा
1971रामावतार शास्त्रीभाकपा
1977महामाया प्रसाद सिन्हाजनता पार्टी
1980रामावतार शास्त्रीभाकपा
1984सीपी ठाकुरकांग्रेस
1989शैलेंद्रनाथ श्रीवास्तवभाजपा
1993रामकृपाल यादवजनता दल
1996रामकृपाल यादवजनता दल
1999सीपी ठाकुरभाजपा
2004रामकृपाल यादवराजद


लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल क्षेत्र

  • पाटलिपुत्र :पटना लोकसभा क्षेत्र
  • पटना मध्य: नालंदा
  • पटना पूर्वी : बाढ़
  • पटना-सह-शाहाबाद : आरा

Also Read : बिहार में वोटर बढ़े पर वोट प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती, जानें कहां हुआ था कितना मतदान 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें