बिहार में एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में (LPG Price Hike)भारी बढ़ोतरी हुई है. पहले जहां 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 958 रु थी वो अब बढकर 983 रु हो गई है. घरेलू गैस सिलेंडरों में 25 रु की वृद्धि (Domestic gas price hike) की गई है. इसी प्रकार कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की गई है.
सबसे ज्यादा कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई वृद्धि
कमर्शियल गैस सिलेंडरों में सबसे ज्यादा 183.50 रु की वृद्धि की गई है. 19 किलोग्राम वाली कॉमर्शियल गैस की कीमत जहां पहले 1836 रु थी वो अब बढकर 1909.50 रु हो गई है. होटल और रेस्टोरेंट में प्रयोग होने वाले 45 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत पहले 4584.50 रु हुआ करती थी वो बढकर 4768 रु हो गई है.
महंगा होगा खाद्य पदार्थ
घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में पिछले महीने अगस्त में दो बार बढ़ाई गई है. पहले 1 अगस्त को कीमतों में वृद्धि की गई उसके बाद 17 अगस्त को दाम बढ़ाये गए. घरेलू गैस के साथ कॉमर्शियल गैस के दाम बढ़ने के बाद माना जा रहा है होटल, रेस्टोरेंट के खाद पदार्थ भी महंगे हो सकते हैं.