16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission 2024 : पूर्णिया में रैली के जरिये 25 फरवरी को महागठबंधन बिछायेगा चुनावी चौसर, नेताओं ने कसी कमर

पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन की महारैली को लेकर सभी घटक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बाकायदा रणनीति तैयार की गई है. इस रैली में बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता इस रैली में मौजूद रहेंगे.

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम की रंगभूमि पर महागठबंधन चुनावी चौसर बिछाने की तैयारी करने जा रहा है. 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन पूरी ताकत के साथ चुनावी मोड में आने की घोषणा कर देगा. उत्तर-पूर्वी बिहार में रैली के जरिये महागठबंधन पूरी ताकत झोंकेगा. इसके लिए बाकायदा रणनीति तैयार की गयी है. महागठबंधन की सभी पार्टियां पूरी मुश्तैदी के साथ रैली के तैयारी में जुट गयी है.

दो ग्रेड में रखा गया जिलों को 

चुनावी रणनीति के हिसाब से उस क्षेत्र के जिलों को ए और बी ग्रेड में रखा गया है. ए ग्रेड के जिले किशनगंज,अररिया और पूर्णिया हैं. जहां महागठबंधन ज्यादा फोकस करेगा. बी ग्रेड में सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले हैं, जहां ए ग्रेड की तुलना में कम भीड़ जुटानी है. या उससे कम फोकस करना है. इस इलाके में महागठबंधन विशेष राजद अपने कोर वोटर के बीच अपनी बात रखेगा. समन्वय बनाने का प्रयास करेगा. बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता इस रैली में मौजूद रहेंगे. विशेष बात यह होगी कि इस रैली को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे.

पटना में आयोजित होगा अंतिम पड़ाव

फिलहाल राज्य के पूर्वी छोर से शुरू होने जा रही इस महारैली को अंतिम पड़ाव पटना में आयोजित किया जायेगा. इस रैली में महागठबंधन के सभी घटक दलों के सभी शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. राजद के प्रदेश कार्यालय में इस रैली की बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. अलग-अलग टीमें बना दी गयी हैं.

रैली में मोदी सरकार के खिलाफ फूंका जायेगा बिगुल : आफाक आलम

शनिवार को पूर्णिया ज़िला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी बैठक हुई. बैठक में बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री आफाक आलम मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. मंत्री आलम ने बताया कि बैठक में महारैली की सफलता को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी है. उन्होंने बताया कि रैली को लेकर गांव से लेकर शहर तक बैठकों का दौर जारी है.

अभूतपूर्व होगी महागठबंधन की रैली : राजेन्द्र यादव

महागठबंधन की होने वाली रैली की सफलता को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. यादव ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनावी जंग में केंद्र की गरीब और किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है. यह चुनाव देश का संविधान बचाने का चुनाव है. इसकी शुरुआत 25 फरवरी को पूर्णिया में आयोजित महागठबंधन की रैली से होगी, जिसका संदेश पूरे देश में जाएगा. रैली के इतिहास में यह रैली अभूतपूर्व होगी. रैली में पार्टी संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी शिरकत करेंगे.

Also Read: Mission 2024: नीतीश कुमार ने बताया BJP को 100 सीट पर समेटने का मंत्र, सामने रखी ये शर्तें, जानें क्या बोले
फासीवादी ताकतों के खिलाफ होगा जंग का एलान: राजीव सिंह

महारैली की सफलता को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जिला कमेटी के सदस्यों एवं प्रमुख सदस्यों की बैठक रानीपतरा में हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य सुधिलाल मुंडा ने की जबकि संचालन सुदीप सरकार कर रहे थे. बैठक को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पूर्णिया परिवर्तन और क्रांति की धरती रही है इसलिए यहां आयोजित होने वाले इस महारैली का संपूर्ण बिहार पर असर होगा तथा पूंजीपतियों की हित रक्षक भाजपा और उसकी फासीवादी हुकूमत के खात्मे के जंग का ऐलान यहीं से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें