20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : रामकृपाल के काफिले पर पथराव व गोलीबारी करने वाला एक गिरफ्तार

मसौढ़ी के गोपालपुर मठ गांव में पाटलिपुत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के काफिले में पथराव और गाेलीबारी करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित विकास यादव काे गिरफ्तार कर लिया. विकास गाेपालपुर मठ गांव का ही रहने वाला है.

संवाददाता, पटना : मसौढ़ी के गोपालपुर मठ गांव में पाटलिपुत्र लाेकसभा के भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के काफिले में पथराव और गाेलीबारी करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित विकास यादव काे गिरफ्तार कर लिया. विकास गाेपालपुर मठ गांव का रहने वाला है. रामकृपाल के लिखित आवेदन पर मसाैढ़ी थाना में विकास के अलावा अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, गाैतम यादव, अदित्य यादव, सत्येंद्र यादव और सागर यादव के साथ ही 40 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है वे सभी गोपालपुर मठ गांव के ही रहने वाले हैं. वहीं सूत्र के अनुसार सांसद के खिलाफ मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी ने भी आवेदन दिया है. फिलहाल अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. सिटी एसपी पूर्वी भरत साेनी ने बताया कि फरार चल रहे अन्य आराेपिताें काे गिरफ्तार करने के लिए मसाैढ़ी एसडीपीओ वन नभ वैभव के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर दी गयी है. टीम लगातार छापेमारी कर रही है. टीम में मसाैढ़ी, धनरुआ, पुनपुन समेत आसपास के थानेदाराें काे शामिल किया गया है.

सांसद के काफिले पर हुआ था पथराव व फायरिंग

सांसद के साथ यह घटना शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे उस वक्त हुई थी जब वे चुनाव खत्म हाेने के बाद समर्थकाें के साथ तिनेरी गांव से लाैट रहे थे. इसी बीच गाेपाल मठ के पास उनके काफिले पर पथराव कर दिया गया. फिर चार-पांच राउंड गाेलीबारी की गयी. पथराव में रामकृपाल के एक समर्थक का सिर फट गया था जबकि उनके एक समर्थक कुणाल कुमार काे पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया था. कुणाल तिनेरी गांव के रहने वाले हैं. साथ ही वहां के एक मुखिया पति के साथ उग्र लाेगाें ने मारपीट की थी.

डीएम व एसएसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का लिया जायजा

मसौढ़ी. थाना के तिनेरी मोड़ के पास बीते शनिवार की देर शाम सांसद की गाड़ी पर की गयी फायरिंग और उनके दो समर्थकों की पिटाई की घटना के बाद शनिवार की रात से ही तिनेरी और गोपाल मठ व गोपालपुर मठ मोड़ के पास भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. गोपालपुर मठ के खेतों में भी पुलिस बल का पहरा बैठाया गया है. अर्द्धसैनिक बलों की टुकडियों और पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल की वहां प्रतिनियुक्ति की गयी है. सिटी एसपी (पूर्वी) वहां खुद मौजूद रहे कमान संभाले हुए है. वहां एनएच- 22 से गुजरने वाले लोग यह देख सहज अनुमान लगा लेते हैं कि कोई बड़ी घटना को रोकने और कारवाई करने के लिए ही इतनी बडी संख्या में पुलिस बल की वहां प्रतिनियुक्ति है. इस बीच जिला पदाधिकारी और एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें