Bihar Politics: कांग्रेस नेता द्वारा पटना में बिहार में कराए गए जातिगत जनगणना के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. एक के बाद एक बीजेपी नेता राहुल गांधी पर बयानों के बाण चला रहे हैं. इसी क्रम में अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है. मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आरक्षण विरोधी रहा है. दलितों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले राहुल गांधी ने कुछ महीने पहले अमेरिका में दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने का बयान दिया था. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना आकर जातिगत उन्माद पैदा कर समाज का माहौल खराब करना चाहते हैं. राहुल गांधी को राज्य में कराए गए जातिगत जनगणना की ABC भी नहीं पता है.
आरक्षण छिनना चाहती है कांग्रेस – मंगल पांडेय
मंगल पांडेय ने कहा कि दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस की दलित कोटे से 4 प्रतिशत आरक्षण काटकर अल्पसंख्यकों को देने की मंशा उजागर हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस देश और राज्य में सत्ता में आती है तो अपने एजेंडे के अनुसार पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीन लेगी. नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक कांग्रेस आरक्षण के खिलाफ रही है. नेहरू का मानना था कि आरक्षण देने से सरकारी सेवाओं का स्तर गिर जाएगा. यही वजह थी कि केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने काका कालेलकर कमेटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया और मंडल आयोग की रिपोर्ट को 10 साल तक दबाए रखा.
Also Read : कर्नाटक की जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी क्यों नहीं हुई? बिहार के डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
राजीव गांधी ने मंडल आयोग का किया था विरोध – मंगल पांडेय
मंगल पांडे ने कहा कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने संसद में खड़े होकर मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू करने का विरोध किया था. आज राहुल गांधी किस मुंह से देश में जातिगत सर्वेक्षण कराने की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी बताएं कि 2015 में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा कराए गए जातिगत सर्वेक्षण की रिपोर्ट 10 साल तक सार्वजनिक क्यों नहीं की गई? राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए.
Also Read : Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को मिला प्रमोशन, जानें कौन-कौन हुए शामिल