18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में होनहार खिलाड़ियों की चल रही तलाश, सरकारी खर्च पर ट्रेनिंग लेकर बड़े खेलों में ले सकेंगे भाग

Mashaal 2024: बिहार में होनहार खिलाड़ियों की तलाश चल रही है. सरकारी खर्च पर ट्रेनिंग लेकर बड़े खेल में वो हिस्सा ले सकेंगे. जानिए क्या है पूरी योजना...

बिहार में खेल को अधिक तवज्जो दिया जा रहा है. सरकार इस दिशा में कई अहम काम कर रही है. खेल-कूद में दिलचस्पी रखने वाले प्रतिभाओं की खोज अब नीतीश कुमार की सरकार कर रही है. इसके लिए मशाल कार्यक्रम (Mashaal Bihar) चलाया जा रहा है. जिसमें 14 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के करीब 60 लाख बालक-बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता की शुरुआत 7 जनवरी, 2025 से होने वाली थी. हालांकि ठंड को लेकर इसे अभी टाला गया है. रजिस्ट्रेशन अभी जारी है. इन 60 लाख बच्चों के बीच से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

सरकार उठाएगी ट्रेनिंग का खर्च, बड़े कंप्टीशन के लिए तैयार होंगे बिहार के बच्चे

इन प्रतियोगिता से जो प्रतिभावान बच्चे चयनित किए जाएंगे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग दिया जाएगा और इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी. दरअसल, सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के बच्चों बड़े स्तर पर खेल के लिए तैयार किया जाए. वहीं जब बिहार के बच्चे हाई लेवल की ट्रेनिंग लेंगे तो वो भी ओलंपिक में भाग ले सकें. बिहार का परचम पूरा विश्व में लहरेगा और देश का नाम रौशन करने में बिहार के बच्चों की भी भागिदारी होगी. यहां लें मशाल प्रतियोगिता 2024 की पूरी जानकारी…

ALSO READ: Video: तेजस्वी यादव के ‘DK टैक्स’ वाले बयान पर जदयू फायर, एक कोड वर्ड से गरमायी बिहार की राजनीति

स्कूलों में हो रहे आयोजन

मशाल प्रतियोगिता के लिए स्कूलों में आयोजन शुरू हो गए हैं. स्कूलों में सप्ताह भर तक ये कार्यक्रम चलेंगे. जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. हालांकि ठंड की वजह से इसपर फिलहाल ब्रेक लगा है. यहां सेलेक्ट होने के बाद ये खिलाड़ी बिहार प्रतिभा खेल पहचान मशाल- 2024 के खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. फुटबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो, दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी, वॉलीबाल आदि खेलों का आयोजन खेल सप्ताह में होगा. बिहार के हर स्तर के सरकारी स्कूलों से बच्चे चयनित किए जा रहे हैं.

15 जनवरी तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

बता दें कि लेकिन ठंड को देखते हुए स्कूल स्तर पर हो रहे प्रतियोगिताओं को फिलहाल रोक दिया गया है. मशाल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 29 दिसंबर से 9 जनवरी तक का समय तय था. अब इसे 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. विभाग की ओर से बताया गया कि स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए तिथि की घोषणा 15 जनवरी के बाद की जायेगी. स्कूल से सेलेक्शन संपन्न होने के बाद प्रखंड और जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें