पटना. बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरइ-3) पेपर लीक मामले में मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार सभी पांच अभियुक्त रविवार को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाये गये. उनको सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के अधिकारियों के मुताबिक पटना में कोर्ट में पेशी के बाद उज्जैन से गिरफ्तार सभी पांच आरोपितों को रिमांड पर लेने का प्रयास किया जायेगा. रिमांड मिलने के बाद इनसे शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में विस्तृत पूछताछ की जायेगी. पूछताछ के आधार पर पेपर लीक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं. गिरफ्तार पांच अभियुक्तों में चार के नाम प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, शिवकुमार और तेज प्रकाश हैं. यह सभी बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक महिला आरोपित को भी इओयू ने गिरफ्तार किया है. पेपर लीक कांड में इनकी काफी सक्रिय भूमिका बतायी जा रही है. इओयू सूत्रों के अनुसार पेपर लीक मामले में हजारीबाग और पटना से गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में इनका सुराग मिला था. इसके बाद से ही आरोपितों की तलाश हो रही थी.
उज्जैन से पटना लाये गये पेपर लीक के मास्टरमाइंड, आज कोर्ट के समक्ष होंगे पेश,विस्तृत पूछताछ को लेकर कोर्ट से रिमांड ले सकती है इओयू, सभी नालंदा जिले के रहने वाले हैं
उज्जैन से पटना लाये गये पेपर लीक के मास्टरमाइंड, आज कोर्ट के समक्ष होंगे पेश,विस्तृत पूछताछ को लेकर कोर्ट से रिमांड ले सकती है इओयू, सभी नालंदा जिले के रहने वाले हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement