संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए आंतरिक परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा 23 जनवरी तक चलेगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद अंक के साथ सभी सामग्रियों को विधिवत पैकिंग कर 28 जनवरी को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा. वहीं, इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गयी. प्रैक्टिकल परीक्षा का रिजल्ट 25 जनवरी तक तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय में जाम कराना होगा. इंटर सैद्धांतिक परीक्षा एक से 15 फरवरी व मैट्रिक सैद्धांतिक परीक्षा परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इंटर में 12.90 लाख व मैट्रिक में 15.85 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.इंटर सैद्धांतिक परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री सभी जिलों को भेजी गयी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर सैद्धांतिक परीक्षा 2025 की सभी गोपनीय सामग्री सभी जिलों को भेज दी है. परीक्षा के दौरान डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक पैकिंग कराकर भेज दी गयी है. पटना, मगध, सारण व दरभंगा प्रमंडल में आने वाले जिलों को गोपनीय सामग्री 21 जनवरी को उपलब्ध करा दी जायेगी. समिति ने कहा है कि गोपनीय परीक्षा सामग्री में से यदि कोई सामग्री अप्राप्त हो, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को देंगे साथ में समिति के परीक्षा नियंत्रक को भी देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है