संवाददाता, पटना
नीट काउंसेलिंग के तहत एमसीसी ने ऑल इंडिया काउंसेलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही स्टेट काउंसेलिंग की भी समय सीमा घोषित कर दी है. शनिवार दोपहर को अधिकारिक वेबसाइट पर स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही स्टेट काउंसेलिंग ऑथोरिटी के लिए भी काउंसेलिंग राउंड की समय सीमा घोषित कर दी गयी है. एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी व स्टेट काउंसेलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड पूरा होने के बाद भी विभिन्न मेडिकल डेंटल व नर्सिंग कॉलेजों में सीटें खाली रह गयी थी. इन्हीं खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसेलिंग आयोजित करायी जा रही है. सभी स्टेट काउंसेलिंग ऑथोरिटी को भी उपरोक्त काउंसेलिंग प्रोसेस 25 से 29 नवंबर के बीच पूरा करने तथा अलॉटेड कॉलेज को 5 दिसंबर तक ज्वाइनिंग के लिए निर्देशित किया गया है.स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड शेड्यूल
फीस पेमेंट – 20 से 21 नवंबर के मध्यचॉइस फिलिंग – 20 से 22 नवंबर के मध्य
चॉइस लॉकिंग – 22 नवंबर 2024 सुबह आठ बजे तकसीट अलॉटमेंट रिजल्ट – 23 नवंबर 2024
अलॉटेड कॉलेज रिपोर्टिंग – 25 से 30 नवंबर के मध्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है