13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गोपालगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की घोषणा

गोपालगंज जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसकी घोषण आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की. गोपालगंज में मॉडल हॉस्पिटल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा.

बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज गोपालगंज के दौरे पर हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन जैसे ही तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर डीएवी विद्यालय के प्रांगण में बने हेलीपैड पर लैंड किया तो जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, पदाधिकारी और ड्यूटी पर तैनात सभी लोग भीग गये. इसके बाद अफसरों ने हेलीपैड से उनकी वाहन तक छाते के सहारे पहुंचाया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने जोरदार बारिश के बीच ही थावे मंदिर के लिए निकल गए.

गोपालगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज

गोपालगंज जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसकी घोषण आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की. गोपालगंज में मॉडल हॉस्पिटल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. जिससे गोपालगंज में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है.

Also Read: Sarkari Naukri: यूपी-बिहार में निकली सरकारी नौकरी की वैकेंसी, अब इन विभागों में करें आवेदन, जानें डिटेल्स
गोपालगंज के सदर अस्पताल को बनाया जाएगा मॉडर्न हॉस्पिटल

तेजस्वी यादव ने थावे में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 500 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा. इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गोपालगंज के सदर अस्पताल को मॉडर्न हॉस्पिटल बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास आज उन्होंने किया. मॉडर्न हॉस्पिटल लगभग 33 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. जिसमें 100 बेड, 10 ICU बेड होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि दो साल के अंदर ये बन कर तैयार हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें