22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेला अभी बाकी है! महागठबंधन विधायकों के पलटी मारने पर चेतन आनंद का रिएक्शन

महागठबंधन के तीन नेताओं के एनडीए में आने के बाद शिवहर से विधायक चेतन आनंद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने पलटी मारने वाले नेताओं का एनडीए में स्वागत किया और उन्होंने कहा कि खेला अभी बाकी है.

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार का सियासी समीकरण तेजी से बदल रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जब विधानसभा सत्र के दौरान ही कांग्रेस के दो विधायक मुरारी कुमार गौतम व सिद्धार्थ सौरव और राजद की विधायक संगीता देवी सत्ता पक्ष की बेंच पर आकर बैठ गयीं. इन विधायकों ने पलटी मार कर सत्ता पक्ष को अपना समर्थन दे दिया और बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया. अब आरजेडी से बागी हुए विधायक चेतन आनंद ने इन विधायकों का एनडीए में स्वागत किया है.

चेतन आनंद ने किया पोस्ट

शिवहर के चेतन आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कुछ और साथी विधायकों का एनडीए में स्वागत, महागठबंधन को समीक्षा करने एवं अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. खेला अभी बाकी है!

सोशल मीडिया एक्स पर चेतन आनंद का पोस्ट

फ्लोर टेस्ट के दौरान भी महागठबंधन में हुई थी टूट

बता दें कि 12 फरवरी को नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान भी राजद के तीन विधायकों ने पाला बदलते हुए सरकार को अपना समर्थन दिया था. जिसमें मोकामा की नीलम देवी और सूर्यगढ़ा के प्रहलाद यादव के साथ ही शिवहर के चेतन आनंद भी शामिल थे. उस वक्त चेतन आनंद ने कहा था कि वो तेजस्वी यादव को अपना बड़ा भाई मानते हैं और हमेशा मानते रहेंगे. लेकिन उनके आसपास रहने वाले कुछ लोगों का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है.

चेतन आनंद ने उस दौरान भी एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ठाकुर के कुएं में अभी पानी बहुत है. सबको पिलाना है. दरअसल, संसद में राजद सांसद मनोज झा ने ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पढ़ी थी. जिसके बाद बिहार में सियासी संग्राम छिड़ गया था. चेतन आनंद ने राजद में रहते हुए इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा कि यह कविता उनका अपमान है. जो मन को दुखी करने वाला है.

Also Read : आनंद मोहन ने RJD को क्यों कहा ‘ससुराल’ की पार्टी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें