पटना. केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार सीएम नीतीश कुमार की पुरानी मांग पूरी कर दी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू को आनुपातिक भागीदारी देने के संकेत दिया है. इसके तहत जनता दल यूनाइटेड कोटे से आरसीपी सिंह और ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री और किसी एक को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
राज्य मंत्री के तौर पर जो नाम चल रहे हैं उनमें रामनाथ ठाकुर, चंदेश्वर चंद्रवंशी , दिलेश्वर कामत और संतोष कुशवाहा शामिल हैं. इनमें से ही किसी एक को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. बताते चलें कि वर्ष 2019 में मोदी के दूसरी बार सरकार बनाने पर बिहार से लोजपा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुई थी, जबकि जदयू ने भाजपा से मिला ऑफर ठुकरा दिया था.
इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने खुद आगे आकर सरकार में शामिल होने की बात कही थी. इससे लगता है कि जेडीयू को तीन मंत्री पद देने पर भाजपा नेताओं ने हरी झंडी दे दी है. सरकार में अपनी भागीदारी तय करने के लिए आरसीपी सिंह मंगलवार की सुबह दिल्ली गए हैं.