11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल की इस सीट पर दावेदारी ठोकेगी मुकेश सहनी की पार्टी, जानिए बिहार चुनाव को लेकर VIP की तैयारी…

बिहार के सुपौल जिले के एक विधानसभा सीट पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP अपनी दावेदारी ठोकेगी. यहां पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. जानिए क्या है ताजा हलचल...

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में बिहार की सभी सियासी दलें अब जुट चुकी हैं. वहीं सन ऑफ मल्लाह के नाम से फेमस पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी अब चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. वीआइपी पार्टी सुपौल जिले में भी लगातार अपने संगठन को मजबूती देने में जुटी है. सुपौल की एक विधानसभा सीट इन दिनों वीआईपी के कारण सुर्खियों में है. वीआईपी पार्टी इस सीट पर अपने प्रत्याशी को उतारने के पूरे मूड में दिख रही है.

सुपौल की इस सीट पर VIP ने तेज की हलचल

वीआइपी पार्टी ने सुपौल के छातापुर विधानसभा सीट पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. छातापुर प्रखंड के रामपुर स्थित पनोरमा हॉस्पिटल परिसर में बीते बुधवार को पार्टी की एक बैठक हुई थी. विधानसभा क्षेत्र में संगठन विस्तार करने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने को लेकर रणनीति तैयार की गयी थी. बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी ने प्रयास शुरू करने का संकल्प लिया. वहीं शनिवार को वीरपुर में भी पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ.

ALSO READ: तेजस्वी यादव सुपौल-पूर्णिया-भागलपुर समेत 8 जिलों में पहुंच रहे, टारगेट पर 44 विधानसभा की है तैयारी

संजीव मिश्रा ने पार्टी ज्वाइन किया

पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने वीआइपी पार्टी की सदस्यता ली तो छातापुर सीट पर दावेदारी को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. छातापुर विधानसभा के बसंतपुर प्रखंड के वीरपुर में सप्तकोसी होटल परिसर में विकासशील इंसान पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार ने की. वहीं संजीव मिश्रा ने भी इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के मंत्र भी दिए.

जीत का प्लान हो रहा तैयार

सम्मेलन को संबोधित करते संजीव मिश्र ने कहा कि छातापुर विधानसभा में पिछले 20 वर्षों से बाहर के लोग कुंडली मारकर बैठे हैं. उन्हें हटाने के लिए प्रयास कीजिये, अपना वोट कैसे गिरे इसके लिए चिंता करने की जरूरत है. यहां लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है. हर बूथ को मजबूत करने की जरूरत है. टोला अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष और तब पंचायत अध्यक्ष बनाने की जरूरत है. पूरे विधानसभा में 8500 कार्यकर्ता चाहिए. फिर आपको कोई नहीं हरा सकता है. अभी से तैयारी कीजिये और इंडिया गठबंधन को मजबूत करें. कहा कि महागठबंधन का उम्मीदवार छातापुर में कैसे जीते इसके लिए योजना बनाने की जरूरत है.

छातापुर सीट पर दावेदारी ठोकेगी VIP

वीआइपी पार्टी के नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी छातापुर विधानसभा से न केवल अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी बल्कि इस सीट पर जीत तय करने के लिए सारी ताकत झोंकेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की है. वहीं पार्टी के विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार ने कहा कि संजीव मिश्रा के पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने के बाद कुछ लोग हताश और निराश हो गये हैं. उनके अंदर एक खलबली सी मच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें