21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नेता और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत का खेल, सरकारी जमीन का जमकर कर रहे अतिक्रमण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतें लगातार सामने आने के बाद विभागीय मंत्री अब एक्शन में आए हैं. उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास लगाई है.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से गोपालगंज के पूर्व प्रमुख पांच एकड़ में सरकारी नाला को पाटकर उस पर ईख की खेती कर रहे थे. इससे होने वाली कमाई में अंचल के राजस्व कर्मियों की हिस्सेदारी बंधी हुई थी. मुख्यमंत्री के दरबार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की कई शिकायत पहुंचने से विभाग की जो बदनामी हुई है उससे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत कुमार भी आहत हुए हैं. मंत्री ने अधिकारियों की क्लास लगा दी है.

सीएम के जनता दरबार में आने वाली प्रत्येक शिकायत में अब अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर उनका समाधान कराना होगा. गोपालगंज के पूर्व प्रमुख मामले में डीसीएलआर को निर्देश दिया है कि वह ईख को अपने संरक्षण में कटवाएंगे़ फसल की नीलामी से होने वाली धनराशि को सरकार के खाते में जमा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त रखेंगे.

सीएम के जनता दरबार में सोमवार को 164 मामले में 100 से अधिक मामले भूमि विवाद के थे. इनमें भी अतिक्रमण, दखल दहानी की शिकायतें ऐसी थीं उनका समाधान अंचल स्तर के अधिकारी कर सकते थे. मंत्री ने प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा मनीष कुमार से कहा कि जून में बहादुरपुर के सीओ का स्थानांतरण, समस्तीपुर के कल्याणपुर अंचल में हो चुका है. दरभंगा के डीएम एमएस त्यागराजन ने सीओ को विरमित नहीं किया है. कमिश्नर से कहा कि वे डीएम को निर्देश दें कि जिन राजस्व कर्मियों का स्थानांतरण हो चुका है उनको विरमित करें.

Also Read: Bihar Teacher News: बिहार के प्रारंभिक शिक्षक अब ले सकेंगे अध्ययन अवकाश, जानें कौन होंगे योग्य और क्या है शर्त

मंत्री ने हाजीपुर, सीतामढ़ी, हिलसा, भागलपुर, नवादा, मुजफ्फरपुर, झंझारपुर और बेगूसराय, सोनपुर बेनीपट्टी आदि के अधिकारियों को सीएम के दरबार में शिकायत करने वालों के फोन नंबर नोट कराये. सभी को फोन कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें