Bihar News: भागलपुर और मुंगेर से अब पटना का सफर बेहद आसान होने वाला है. एकतरफ जहां मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वहीं अब मुंगेर से आगे मोकामा तक भी सड़क फोरलेन बनने वाली है. मोकामा-मुंगेर फोरलेन सड़क (Mokama-Munger Fourlane Road) बनने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने इसके अलाइनमेंट की मंजूरी दे दी है. अब इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा. इस सड़क के बनने से अब भागलपुर-मुंगेर होकर सड़क मार्ग से पटना का सफर आसान हो जाएगा.
मोकामा-मुंगेर के बीच फोरलेन होगी सड़क
मोकामा-मुंगेर NH-80 के दो लेन वाली सड़कों को अब फोरलेन बनाया जाएगा. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस सड़क को ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट पर फोरलेन बनाने की मंजूरी केंद्र से मिल गयी है. इस सड़क में लखीसराय के बड़हिया और अशोक धाम को जोड़ने के लिए दो स्पर भी बनाए जाएंगे. करीब 5013 करोड़ रुपये की लागत से यह फोरलेन सड़क तैयार किया जाएगा.
बंगाल से पटना का सफर भी होगा आसान
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस सड़क के बन जाने के बाद गंगा के दक्षिण में बिहार के पूर्व से पश्चिम तक लगातार फोरलेन सड़कें मिलेंगी और बिहार के सुदूर पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र और बंगाल के मालदा व फरक्का भी पटना के साथ फोरलेन के माध्यम से जुड़ जाएगा. पटना- मोकामा ग्रीनफील्ड फोर-लेन का काम भी तेजी से चल रहा है. अगले साल 2025 में मार्च तक इस फोर-लेन के शुरू होने की संभावना है.
फोरलेन सड़कों का बिछ रहा जाल
बता दें कि बक्सर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क बन रही है. मिर्जाचौकी से मुंगेर तक बनने वाले फोरलेन सड़क का काम भी तेजी से चल रहा है. जिसे जून 2025 में पूरा किया जाना है. मोकामा में राजेन्द्र सेतु के समानांतर सिक्सलेन पुल का काम भी अगले साल की शुरुआत में ही पूरी हो जाने की संभावना है. इन तमाम सड़कों के बनने जाने से बंगाल से पटना तक का सफर आसान हो जाएगा.