21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बेटी की शादी से पहले उसके प्रेमी को जमीन में गड़वाया, पिता ने सुपारी किलर से करवायी हत्या

Bihar News: बिहार में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या करवायी और लाश को जमीन में गड़वा दिया. जब शव बाहर निकाला गया तो पिता ने सरेंडर कर दिया.

बिहार के मोतिहारी में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या सुपारी किलर से करवा दी. युवक 45 दिनों से लापता था लेकिन अब उसका शव जमीन खोदकर निकाला गया. हत्या करवाने वाले लड़की के पिता ने सरेंडर कर दिया है. पिपरा थाने के विशनपुरा से अजीत कुमार लापता हो गया था. बदमाशों ने उसकी हत्या करके शव को जमीन में गाड़ दिया था. परिजनों को किसी ने बताया कि एक जगह ताजा मिट्टी भराई दिख रही है जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. मिट्टी खोदने पर अजीत का शव मिला.

शादी कराने के लिए लड़की के पिता को करने लगा ब्लैकमेल

29 नवंबर 2024 से लापता अजीत की हत्या की गयी है. प्रेम-प्रसंग में उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जाता है कि अजीत बगल के ही गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और उससे ही शादी करने की जिद पर अड़ा था. लड़की के घरवाले ये रिश्ता नहीं चाहते थे. आनन-फानन में लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गयी. जिसके बाद अजीत सीधा लड़की के पिता को कॉल और व्हाट्सएप मैसेज करके बेटी से शादी कराने का दबाव बनाने लगा था.

ALSO READ: राजस्थान में बिहार के तीन लोगों की मौत, काली रात ने कमरे में दम घोंटकर पिता-पुत्र और दोस्त को निगल लिया

बेटी की शादी से पहले प्रेमी की करवा दी हत्या

अजीत लड़की के पिता को धमकी देने लगा था कि अगर बेटी की शादी उन्होंने किसी और से कराई तो लड़की का जीवन बर्बाद कर देगा. अजीत की इस हरकत से परेशान लड़की के पिता ने अजीत को रास्ते से हटाने की ठान ली और उसकी हत्या की सुपारी बदमाशों को दे दी. बदमाशों ने तीन लाख में डील डन की और अजीत की हत्या कर दी. उसके शव को दूर जाकर जमीन के अंदर गाड़ दिया. अजीत अचानक लापता हुआ तो उसकी खोज परिजनों ने शुरू की. इधर लड़की की शादी कराकर उसके पिता परिवार समेत कहीं और रहने चले गए.

जमीन में गड़ा मिला अजीत का शव

अजीत का शव जमीन में गड़ा मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया. इधर अजीत की हत्या करवाने वाले लड़की के पिता ने पुलिस थाने आकर सरेंडर कर दिया. अपना जुर्म कबूल किया और सारी हकीकत पुलिस को बतायी. बताया कि सुपारी की डील 3 लाख में हुई थी और 1 लाख रुपए एडवांस दिए थे. लड़की के पिता ने कहा कि इज्जत बचाने के लिए उसने हत्या करवायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें