संवाददाता, पटना
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (आइलेट) 2025 का रिजल्ट गुरुवार देर रात जारी हो गया. पटना के छात्रों ने क्लैट के बाद आइलेट परीक्षा में भी परचम लहराया है. पटना के नमन सिंह ने ऑल इंडिया में 16वां रैंक प्राप्त कर बिहार, झारखंड, बंगाल टॉपर बना है. उसे 123 अंक प्राप्त हुआ है. इससे पहले नमन क्लैट में भी बिहार टॉपर रहा था. वहीं, बिहार, झारखंड, बंगाल में दूसरा स्थान यश वर्धन का रहा, जिसे ऑल इंडिया रैंक 21वां रहा. देश में ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 1 रहा है. सोनू कुमार को ऑल इंडिया रैंक 66 और ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक चार रहा. दोनों टॉपर ने लॉ प्रेप से पढ़ाई की है. वहीं, कार्तिकेय मिश्रा को ऑल इंडिया रैंक 95 प्राप्त हुआ है. तुषित को ऑल इंडिया रैंक चार इडब्ल्यूएस है. प्रियांक सिन्हा को इडब्ल्यूएस में ऑल इंडिया रैंक 15 है. रुद्रवीर सिंह को ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त हुआ है. नमन सिंह पटना के रहने वाला है. बिहार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना बेहतर हुआ है.
120 सीटों के लिए अलग से होती है परीक्षा : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली लॉ कोर्सेज में दाखिले के लिए क्लैट की बजाय अलग प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (आइलेट) आयोजित करती है. परीक्षा विशेषज्ञ अभिषेक गुंजन ने बताया लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्लैट के अलावा बड़े पैमाने पर छात्र आइलेट के लिए भी आवेदन करते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से एनएलयू दिल्ली में पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) एवं एलएलएम समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का रास्ता बनता है. पांच वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स) की कुल 120 सीटें हैं. इस बार इस परीक्षा का सेंटर बिहार में सिर्फ पटना में था. परीक्षा आठ दिसंबर को आयोजित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है