9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna news: नंद किशोर यादव ने किया इलेकॉन एक्सपो का उद्घाटन, जानें सस्ते दाम पर क्या-क्या मिल रहा

Patna news: पटना के वीरचंद पटेल पथ पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इलेकॉन एक्सपो का उद्घाटन किया. आइये जानते हैं यहां कम कीमतों पर क्या-क्या मिल रहा है.

Patna news: यदि आप इलेक्ट्रिक उत्पादों के शौकीन हैं, तो यह खबर बेशक आपके लिए ही है. दरअसल! राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाइ स्कूल मैदान में चार दिवसीय ‘इलेकॉन एक्सपो’ की शुरुआत की गयी है. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने किया. एक्सपो का उद्घाटन करते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार उद्योग समेत अन्य क्षेत्रों में बहुत तेजी से विकास कर रहा है. पानी, बिजली, सड़क के मामले में प्रदेश में लगातार काम चल रहा है. यहां प्रदेश के किसी भी जिले में उद्योग लगाने के लिए सभी आधारभूत संरचना उपलब्ध है. कंपनियों का बिहार में स्वागत है, वे यहां उद्योग लगा सकती हैं. उद्योग लगाने के लिए सरकार सभी तरह की सुविधाएं देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में गांवों के प्रत्येक घर तक बिजली व सड़क की सुविधा उपलब्ध है.

Assembly Speaker Inauguration Bihar Elecric Expo In Milar School Ground 2
Patna news: नंद किशोर यादव ने किया इलेकॉन एक्सपो का उद्घाटन, जानें सस्ते दाम पर क्या-क्या मिल रहा 3

बिजली से जुड़ी कंपनियां यहां भी लगाएं उत्पादन यूनिट

बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले इलेक्ट्रिक उत्पादों के ‘इलेकॉन एक्सपो’ का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर ने कहा कि बिहार एक उपभोक्ता राज्य है. यहां बिजली के सामानों की काफी अधिक खपत है. बिजली से जुड़ी कंपनियों को अब बिहार में भी उत्पादन यूनिट लगाना चाहिए. इससे कंपनियों को एक बड़ा बाजार मिलेगा और बिहार के लोगों को कम कीमत पर सामान. एक्सपो के उद्घाटन से पहले अनिका मुखर्जी ने गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया. मौके पर बिहार उद्योगपति रमेश गुप्ता, एंकर पैनासोनिक के जार्ज थॉमस एवं अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये. अंत में धन्यवाद ज्ञापन रमेश अग्रवाल ने किया.

Mela
Patna news: नंद किशोर यादव ने किया इलेकॉन एक्सपो का उद्घाटन, जानें सस्ते दाम पर क्या-क्या मिल रहा 4

एक्सपो में लगे हैं 55 स्टॉल, कम कीमत पर मिल रहा सामान

‘इलेकॉन एक्सपो’ में बिहार के अलावा देश के अलग-अलग प्रदेशों से बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनी भी शामिल हुई हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने बताया की एक्सपो में देश भर के 55 से अधिक बिजली और सोलर कंपनियां ने स्टॉल लगाये हैं. जिस पर कंपनियों के कई कम रेट के अच्छे उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है. इस एक्सपो में न केवल कारोबारी बल्कि आम आदमी भी उत्पादों को देखने और खरीदारी करने आ सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के करीब 08 हजार बिजली दुकानदारों, बिल्डर्स व बिजली के सामान उपलब्ध है. तीन दिनों तक चलने वाले एक्सपो में आम आदमी भी आकर नये-नये उत्पादों के बारे में जान सकता है. एक्सपो के चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने बताया कि एंकर-पैनासोनिक मुख्य प्रायोजक और गोल्ड मेडल इलेक्ट्रिक सह प्रायोजक हैं. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(बीसीसीआइ) के पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि उनके प्रयास से इस एसोसिएशन की स्थापना हुई. इसके द्वारा आयोजित एक्सपो इस क्षेत्र के कारोबार को गति देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar CM: चिराग पासवान ने किया साफ, चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम

अब इलेक्ट्रिक कारोबार से भी जुड़ रहे हैं युवा

एक्सपो के उद्घाटन के मौके पर मौजूद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रवण कुमार ने कहा- ‘जी 2’ ब्रांड कई कंपनियों का वायर, एमसीबी, स्विच, लाइट ओर एसी सीरीज देखा. उनके साथ आर्यमन मोटानी, नमन अग्रवाल समेत कई लोग शामिल रहे. डॉ श्रवण ने कहा कि आज के युवा अब इलेक्ट्रिक कारोबार में भी अपना करियर बना रहे हैं, जो सराहनीय है. यहां लगे स्टॉल में अधिकांश युवा भी अपने-अपने इलेक्ट्रिक उपकरणों का स्टॉल लगाये हैं.

111 कारोबारियों को गुलाब देकर किया सम्मानित

बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष गीता जैन ने एक्सपो में आये करीब 111 से अधिक कारोबारियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. वहीं गीता व एमपी जैन ने बताया कि चार दिवसीय एक्सपो का समापन सोमवार (13 जनवरी) को होगा. एक्सपो के पहले ही दिन आर्यमन मोटानी एवं नमन अग्रवाल के काउंटर पर अहमदाबाद की कंपनी द्वारा प्रदर्शित इनोवेटिव उत्पादों को खरीदारों से खूब समर्थन मिला. इसके अलावा कलर्स के स्टॉल पर काफी भीड़ देखने को मिली. एक्सपो में मौजूद कंपनी के मालिक शशि बियानी और उनकी टीम ने उत्साह के साथ अपने उत्पादों के बारे में लोगों को बताया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में इस दिन तक 8 जिलों में जारी रहेगा कोहरे का कहर, जारी हुआ येलो अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें