संवाददाता, पटना स्वास्थ्य और कल्याण : बदलती दुनिया में चुनौतियां और समाधान विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मगध महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में होने वाला है. दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 25-26 नवंबर को होगा. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय मनोविज्ञान अकादमी (एनएओपी) भारत का सहयोग मिल रहा है. इसमें इच्छुक आवेदक रिसर्च से जुड़े पोस्टर और ओरल पेपर की प्रस्तुति दे सकते हैं. एब्सट्रैक्ट जमा करने की तारीख 14 नवंबर और पूरा पेपर जमा करने की तारीख 20 नवंबर है. पंजीकरण https://forms.gle/1u85RgQ8EhieY6SV7 पर कर सकते हैं. पंजीकरण शुल्क एमएससी की छात्राओं के लिए 300 रुपये है. वहीं अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए 500 रुपये है. 21 नवंबर के बाद पंजीकरण शुल्क 600 रुपये होगा. आवेदन ऑन द स्पॉट लिया जायेगा. रिसर्च स्कॉलर के लिए पंजीकरण शुल्क 700 रुपये और संकाय के सदस्यों के लिए 1000 रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है