10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: बिहार में दारोगा ने सिंदूर देते ही सिपाही पत्नी को थप्पड़ मारकर गिराया, दुल्हन ने फिर खोल दिया अय्यासी का पोल

बिहार के नवादा में महिला सिपाही से शादी करते ही दारोगा ने पत्नी को जोरदार थप्पड़ रसीद दिया. दोनों की शादी कलह में बदल गयी. जानिए क्या है मामला...

नवादा पुलिसबल में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने आपस में शादी रचायी. मंदिर में विवाह हुआ लेकिन उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा भी वहीं पर शुरू हो गया. एक ही थाना में तैनात दारोगा और महिला सिपाही के बीच का यह विवाद है. महिला कांस्टेबल कटिहार के कुरसेला की रहने वाली है जबकि दारोगा मुंगेर के धरहरा गांव का सचिन कुमार है. दोनों ने शोभनाथ मंदिर में पुजारी के सामने विवाह भी किया और वहीं पर दोनों में विवाद भी छिड़ गया. दारोगा ने अपनी नवविवाहित पत्नी को थप्पड़ तक जड़ दिया.

महिला सिपाही और दारोगा की किचकिच वाली शादी

नवादा के शोभनाथ मंदिर में हाई वोल्टेज ड्रामा एक शादी के दौरान चला. दो पुलिसकर्मियों की शादी हो रही थी. महिला सिपाही और दारोगा ने प्रेम-विवाह किया था.दारोगा ने महिला सिपाही की मांग में सिंदूर भरा लेकिन उसके बाद दोनों में बहस शुरू गयी. मामला इतने पर ही नहीं रूका, बहस के बाद दोनों बाहर निकले और दारोगा ने अपनी पत्नी महिला सिपाही को जोर का थप्पड़ गाल पर जड़ दिया. थप्पड़ लगते ही महिला सिपाही जमीन पर गिर पड़ी और रोने लगी. कई लोग इस दौरान वहां मौजूद थे. हालांकि कई लोग इस घटना को कैमरे में कैद रहे थे, ये देख दारोगा अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करने लगा लेकिन महिला सिपाही ने कैमरे के आगे युवक की सारी करतूत बताकर पोल खोल दी.

ALSO READ: पप्पू यादव और नीतीश कुमार के MLA गोपाल मंडल की मुलाकात चर्चे में, जदयू विधायक ने ‘ऑफर’ के बारे में बताया…

वायरल वीडियो का एक हिस्सा

प्रेग्नेंट किया तो महिला सिपाही ने केस दर्ज किया, एसपी ने शादी की दी इजाजत

महिला सिपाही ने कैमरे के आगे फिर बताया कि ASI सचिन दो साल से उसके साथ था. उसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वो प्रेग्नेंट हो गयी. युवती ने कहा कि- मैंने इसके खिलाफ FIR किया. जिसके बाद वो शादी करने के लिए राजी हुआ. महिला सिपाही ने बताया कि आवेदन देने पर एसपी ने इस शादी की अनुमति दी है. वहीं महिला सिपाही ने बताया कि एएसआइ सचिन उसे लेकर मंदिर आया लेकिन यहां मीडिया को देखकर भड़क गया. वो गुपचुप तरीके से यह शादी करना चाहता था.

महिला सिपाही ने धमकी के बारे में बताया…

महिला सिपाही ने रोते हुए बताया कि सचिन ने सिरियस होकर यह शादी नहीं की है. वो उसे अब छोड़ देगा. सचिन कह रहा है कि वो दूसरी शादी भी करेगा. धमकी दे रहा है कि पत्नी के रूप में तुम्हें नहीं रखेंगे और जान मरवा देंगे.सिंदूर देने के बाद अब उसे इस हाल में होते हुए भी पीट रहा है. वहीं इस वाक्ये को देखकर मौके पर मौजूद कई लोग दारोगा पर भड़क गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला सिपाही दारोगा के घर बहू बनकर जाने की जिद पर अडी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें