22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए : संजय झा

समाजसेवी प्रणव कुमार पांडेय ने जदयू में घर वापसी की

समाजसेवी प्रणव कुमार पांडेय ने जदयू में घर वापसी की

संवाददाता, पटना

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने रविवार को कहा है कि तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के उपचुनाव में सभी सीटों पर बड़े मार्जिन से एनडीए की जीत होगी. संजय झा ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कहीं. इस दौरान समाजसेवी प्रणव कुमार पांडेय ने अपने कई साथियों के साथ जदयू में घर वापसी की. संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. साथ ही कहा कि प्रणव कुमार पांडेय सहित उनके परिवार के कई लोगों का समता पार्टी से गहरा जुड़ाव रहा है. वे अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने और अपने कारोबार में अधिक व्यस्तता के कारण पार्टी को समय देने में अक्षम थे. उन्होंने फिर से जदयू परिवार में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने का निर्णय लिया है. उनके आने से पटना और मगध के क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेगी. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में संजय कुमार झा ने कहा कि 28 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में एनडीए के सभी जिलाध्यक्षों सहित नेताओं की बैठक बुलायी है. इसमें 2025 के चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की जायेगी. साथ ही विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जायेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक है. ऐसे समय में प्रणव कुमार पांडेय का जदयू परिवार में घर वापसी कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस मौके पर विधान पार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे. सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अनिल कुमार शर्मा (मुखिया जी) भी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें