संवाददाता, पटना एमसीसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट (नीट पीजी) काउंसेलिंग के तहत तीसरे दौर में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे सूची की जांच करें और यदि उनका नाम गायब हो, तो तुरंत संबंधित कॉलेज से संपर्क करें. एमसीसी ने अपने नोटिस में कहा कि सभी उम्मीदवार, जिन्होंने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट किया है और दाखिला लिया है, वे यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम सूची में दर्ज हो. यदि किसी भी रिपोर्टिंग उम्मीदवार का नाम सूची में नहीं है, तो उसे तुरंत आवंटित कॉलेज से संपर्क करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है