20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीनफील्ड पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का नया एलाइनमेंट तय

सिक्सलेन ग्रीनफील्ड पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का नया एलाइनमेंट तय कर दिया गया है,.इससे इस क्षेत्र का पटना से सीधा और सुगम संपर्क बनेगा.

संवाददाता,पटना सिक्सलेन ग्रीनफील्ड पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का नया एलाइनमेंट तय कर दिया गया है,.इससे इस क्षेत्र का पटना से सीधा और सुगम संपर्क बनेगा. पूर्व में इसकी लंबाई 250 किमी तय की गयी थी. नये एलाइनमेंट में लंबाई को बढ़ाया गया है. इस बढ़ोतरी से कुछ नये इलाके भी इसकी रेंज में आये हैं. यह एक्सप्रेस-वे इन इलाकों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. पहले पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 250 किलोमीटर निर्धारित की गयी थी, एलाइनमेंट में बदलाव के बाद यह दूरी 32 किलोमीटर बढ़कर अब 282 किलोमीटर हो गयी है. नया एलाइनमेंट सहरसा के सोनवर्षा कचहरी के करीब से होकर गुजरेगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों को भी इस एक्सप्रेसवे का लाभ मिलेगा. एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिघवारा से होगी और यह पूर्णिया के डगरुआ में समाप्त होगी. हालांकि, अब यह हाजीपुर शहर से होकर नहीं गुजरेगी. इसका रास्ता बिदुपुर-कच्ची दरगाह, मरीन ड्राइव से होकर रहेगा. इसे हाजीपुर-छपरा रोड से जोड़ने का प्रस्ताव है. पूर्वी हिस्से में, यह पूर्णिया कसबा के पास माथुर डगरूआ में मिलकर समाप्त होगी. सहरसा जिले में यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कठडुमर के पास प्रवेश करेगा और कई गांवों से होकर गुजरेगा. सहरसा जिले के राजनपुर बघवा गांव के दक्षिण होते हुए, यह सोनबरसा कचहरी से कहरा प्रखंड के हरिपुर-महखड़ के बीच से निकलेगा. हरिपुर के आगे यह लगमा-भपटिया, सोनबरसा खुजहरा और पतरघट के मंगवार-जम्हरा होते हुए आगे बढ़ेगा. पूर्णिया जिले में यह एक्सप्रेसवे बरहारा कोठी, दमैली, कजरा नदी, परोरा एवं वन भाग के पास से होते हुए पूर्णिया हवाई अड्डे के उत्तरी भाग में मिलेगा. अंत में यह गुलाबबाग-कसबा के पास से एनएच-27 के ऊपर से गुजरते हुए गुलाबबाग-किशनगंज मार्ग में माथुर-डगरुआ के नजदीक मिलकर समाप्त होगा. इस एक्सप्रेसवे से सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए पटना तक की यात्रा अब महज तीन से चार घंटों में पूरी हो सकेगी. इस एक्सप्रेसवे पर कुल 17 एचएल ब्रिज और 11 आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें