21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का बिहार में कुशवाहा पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो

Bihar BJP: नई लिस्ट से साफ़ है जाति के गणित को भी साधने की भरपूर कोशिश की गई है. ऐसे जिलाध्यक्ष जिनका परफॉर्मेंस लोकसभा चुनाव में बेहतर रहा है, उन्हें रिपीट किया गया है, जबकि शेखपुरा में पहली बार भाजपा की तरफ से यादव समाज के नेता को अध्यक्ष बनाया गया है.

Bihar BJP: पटना. बिहार में भाजपा की नयी टीम बन रही है. चुनाव का साल है. नयी टीम में कई बातों का ध्यान रखा जा रहा है. संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश में लगी भाजपा अपने नए जिलाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष के नामो का एलान कर रही है. नयी लिस्ट में सभी समीकरणों का साधने की कोशिश दिखाई दे रही है. इस बार जिला अध्यक्षों के चयन में पार्टी ने दो बात का सख्ती से पालन किया है. पहला उम्र 60 पार न हो, दूसरा अध्यक्ष वही बने जो पार्टी के वफादार सिपाही रहे हों या फिर जिनका बैकग्राउंड संघ से जुड़ा हो.

महिलाओं की हिस्सेदारी चार प्रतिशत से भी कम

भाजपा ने इस बार बड़े जिलों को दो संगठन जिला में बांटा गया है, वहां एक सवर्ण और एक पिछड़ा समाज से जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इस बार संगठन में मात्र 2 महिलाओं को जगह दी गई है, जो 4 प्रतिशत से भी कम है. नयर टीम में सम्राट चौधरी का दबदबा अब भी बरकरार है. नयी लिस्ट में लगभग 22-25 जिलाध्यक्षों को रिपीट किया गया है. ये वही जिलाध्ययक्ष हैं, जिनका चयन सम्राट चौधरी ने किया था. इससे ये तो तय हो गया है कि भले सम्राट चौधरी को संगठन की जिम्मेदारी से दूर किया गया है, लेकिन संगठन पर उनका दबदबा अब भी बरकरार है.

10 जिलों की कमान कुशवाहा के हाथ

संगठन में जातिगत हिस्सेदारी की बात करें तो भाजपा की ओर से जारी जिलाध्यक्षों की लिस्ट में इस बार 45 प्रतिशत सवर्ण हैं. इनमें ब्राह्मण, भूमिहार और राजपूत के साथ कायस्थ को जगह दी गई है. देखने वाली बात है कि इस बार सवर्ण के बाद सबसे ज्यादा तवज्जो कुशवाहा को दी गई है. इस बार भाजपा के तरफ से 10 जिलों की कमान कोइरी और कुर्मी के हाथ में दी गई है. वहीं, इस बार अतिपिछड़ा की बात करें तो पार्टी ने इलाकावार उनकी आबादी के हिसाब से उन्हें जिले के संगठन में हिस्सेदारी दी है. इस वर्ग में मल्लाह के अलावा, हलवाई, कानू और भगत की कैटेगरी से आने वाले नेताओं पर भी पार्टी ने दांव लगाया है, लेकिन,मुस्लिम समुदाय से एक भी व्यक्ति को मौका नहीं दिया है.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें