पटना.नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) को वितरण कंपनियों की श्रेणी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण (एनइसीए) 2024 का प्रथम पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीइइ) द्वारा शनिवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में एनबीपीडीएसएल के एमडी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने ग्रहण किया. बिजली कंपनी को यह सम्मान ऊर्जा दक्षता और स्थिरता के क्षेत्र में उसके असाधारण उपलब्धि के लिए दिया गया है. पुरस्कार के लिए चयन में विभिन्न मानकों पर अंकों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें एसीएस एआरआर गैप और एटी&सी लॉस में कमी, उन्नत वितरण प्रणाली की स्थापना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर का व्यापक उपयोग, मीटर्ड एग्रीकल्चर उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि और ऊर्जा दक्षता में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मापदंड शामिल थे. एनबीपीडीसीएल ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में उच्चतम अंक प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है