15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में विश्व शांति की कामना के साथ ‘निगमा मोनलम चेन्मो’ शुरू, 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हो रहे शामिल

आयोजन समिति के मुताबिक पूजा में 10 हजार से ज्यादा की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. पूजा के नेतृत्व निगमा पंथ के वरिष्ठ लामा सेचेन रिन्पोचे कर रहे हैं. निगमा पूजा का समापन 31 जनवरी को होगा.

बोध गया में विश्व शांति व समस्त जीवों के कल्याण की कामना के साथ तथागत बुद्ध की ज्ञान स्थली विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में रविवार से 34 वां निगमा मोनलम चेन्मो का शुभारंभ हो गया है. बोधि वृक्ष के छांव तले आयोजित इस विशेष पूजा में भारत सहित विभिन्न देशों में प्रवास करने वाले निगमा पंथ के लामा, भिक्षुणी व श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.

10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हो रहे हैं शामिल

आयोजन समिति के मुताबिक पूजा में 10 हजार से ज्यादा की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. पूजा के नेतृत्व निगमा पंथ के वरिष्ठ लामा सेचेन रिन्पोचे कर रहे हैं. अन्य वरीय लामा भी इसमें शामिल हैं. निगमा पूजा का समापन 31 जनवरी को होगा व पूजा को लेकर महाबोधि मंदिर सहित बोधगया में एक बार फिर से चहल-पहल बढ़ गयी है.

परंपरा से जुड़े कई आकर्षक तोरमा की हुई है सजावट

महाबोधि मंदिर का पूरा परिसर बौद्ध लामाओं व श्रद्धालुओं से भरा रह रहा है. मंदिर परिसर में चंक्रमण स्थल व बोधिवृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी व निगमा पंथ के परंपरा से जुड़े कई आकर्षक तोरमा की सजावट की गयी है. पूजा के शुभारंभ पर बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव एन दोरजे ने सेचेन रिन्पोचे को खादा भेंट कर स्वागत किया.

हिमालय के तराई क्षेत्र व दक्षिण भारत से पहुंचे हैं ज्यादा श्रद्धालु

पूजा में शामिल होने के लिए हिमालय के तराई क्षेत्र व दक्षिण भारत से ज्यादा संख्या में लामा व श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. निगमा पूजा में शामिल होने पहुंचे लामा व श्रद्धालुओं से बोधगया के व्यवसायियों को काफी उम्मीद है.

  • निगमा पंथ के लामा, भिक्षुणी व 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हो रहे हैं शामिल

  • बोधिवृक्ष की छांव तले आयोजित होगी पूजा

  • समारोह का 31 जनवरी को होगा समापन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें