12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : एनआइओएस की अप्रैल-मई परीक्षा के लिए 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने इंटर व मैट्रिक पाठ्यक्रमों के लिए अगली सार्वजनिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है.

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने इंटर व मैट्रिक पाठ्यक्रमों के लिए अगली सार्वजनिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. अप्रैल-मई 2025 परीक्षा के लिए स्ट्रीम-1 व ब्लॉक-1 में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स एक विषय में भी शामिल हो सकते हैं. स्टूडेंट्स अपनी इच्छा के अनुसार पांच विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बिना विलंब शुल्क के 300 रुपये प्रति विषय, प्रैक्टिकल परीक्षा वाले विषयों के लिए 150 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसके साथ अक्तूबर-नवंबर 2025 सार्वजनिक परीक्षा से पहले की परीक्षाओं के लिए पात्र शिक्षार्थी भी 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. अप्रैल-मई 2025 व अक्तूबर-नवंबर 2025 परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क 21 से 31 दिसंबर तक भर सकते हैं. विलंब शुल्क 150 रुपये प्रति विषय देना होगा. दोनों परीक्षाओं के लिए प्रति शिक्षार्थी 1600 रुपये के साथ विलंब शुल्क के साथ एक जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. पटना के क्षेत्रीय निदेशक महेश प्रसाद साहा ने कहा है कि अक्तूबर-नवंबर 2024 की परीक्षा के लिए पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान कार्यक्रम रिजल्ट जारी करने के बाद जारी किया जायेगा. महेश प्रसाद साहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के शिक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए ब्लॉक, सत्र और वर्ष के बीच दो वर्ष का अंतर होना चाहिए. यदि शिक्षार्थी के पास दो वर्ष का समान अंतराल नहीं है, तो उसे अप्रैल-मई 2025 परीक्षाओं के लिए अधिकतम चार विषयों (पहले से उत्तीर्ण विषय सहित) में ही पंजीकरण करना होगा. इसलिए शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय का सावधानीपूर्वक चयन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एनआइओएस वेबसाइट https://sdmis.nios.ac.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही किया जाना है. किसी प्रकार की असुविधा होने पर एनआइओएस के क्षेत्रीय केंद्र पटना के इमेल rcpatna@nios.ac.in या फोन नंबर 0612-2545051 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें