24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नीलगाय और जंगली सुअर के आतंक से किसानों को मिलेगी मुक्ति, गोली मारने का आदेश

Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने फैसला लिए है कि खेतों को फसल बर्बाद करने वाले नीलगायों और जंगली सुअरों को मारा जाएगा.

Bihar News: बिहार के किसान सबसे ज्यादा परेशान नीलगाय और जंगली सुअरों के आतंक से होते हैं. अब बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि नीलगाय और जंगली सुअरों को मारा जाएगा. जंगली सुअरों और नीलगायों को मारने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में अभियान चलाया जाएगा. दोनों जानवरों को नियमानुसार मारा जाएगा. वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बताया जा रहा है कि इसे लेकर जिलों में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी की आने वाले दिनों में एक संयुक्त बैठक होगी.

कब होगी शुरुआत

मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि नीलगायों के द्वारा फसल को बड़े पैमाने में ख़राब किया जा रहा है. नीलगायों का आतंक सबसे ज्यादा वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, सीवान और समस्तीपुर जिलों में देखने को मिल रहा है. इसी माह इन जिलों में अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी.

पिछले महीने किसानों के इस मुद्दे पर मंत्रियों और अधिकारियों की भी बैठक हुई थी, जिसमें फैसला लिया गया था कि कृषि विभाग नीलगाय और जंगली सुअरों को मारने का खर्च उठाएगा. इस काम को अंजाम देने के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पैनल के शिकारियों का सहयोग लिया जाएगा.

एक अनुमान के मुताबिक बिहार के 33 जिलों में नीलगाय और 30 जिलों में जंगली सुअरों की वजह से फसलें ख़राब हो रही है. किसान इस वजह से काफी परेशान हैं. दोनों जानवर किसानों की मेहनत को बर्बाद कर देते हैं. इन जिलों में लगभग 3 लाख नीलगाय और 67 हजार जंगली सुअर है. बता दें कि किसानों को वन विभाग नीलगाय और जंगली सुअरों द्वारा फसल बर्बाद करने की स्थिति में प्रति हेक्टेयर हजार रुपये मुआवजा देता है.

इसे भी पढ़ें: MLC दिनेश सिंह के बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि, CM नीतीश ने फोन कर दी सांत्वना, जांच में जुटी पुलिस

JDU: मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट से मचा सियासी बवाल, नीतीश कुमार ने सीएम आवास बुलाया, लिखा- बढ़ती उम्र में…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें