बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तहत खगड़िया जिला पहुंचे. खगड़िया को 400 करोड़ से अधिक की सौगात मुख्यमंत्री ने दी. कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. खगड़िया के महेशखूंट में पशु आहार कारखाने का शुभारंभ भी हुआ. इस दौरान सीएम ने खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल निर्माण जल्द किए जाने की घोषणा की. जानिए खगड़िया के लिए पांच बड़े फैसले क्या लिए गए.
खगड़िया को 430 करोड़ रुपए की सौगात
मुख्यमंत्री ने खगड़िया को 430 करोड़ रुपए की सौगात दी. 89 योजनाओं का उद्घाटन हुआ जबकि 135 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. पशुपालकों के लिए खुशखबरी यह है कि अब महेशखुंट में पशु आहार कारखाना शुरू हो गया है. 43 करोड़ की लागत से बने इस कारखाने की उत्पादन क्षमता रोजाना 300 मिट्रिक टन है. करीब पांच लाख पशुपालक इस कारखाने से लाभांवित होंगे.
खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी बनेगा
सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी बनाया जाएगा. जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा. इसके लिए जमीन चिन्हित करने के लिए एक टीम भेजी जाएगी. प्रक्रिया अब शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा भी कई अहम फैसले खगड़िया के लिए लिए गए.
पांच बड़े फैसले…
- अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा
- बूढ़ी गंडक नदी पर पुल बनेगा. एप्रोच रोड का भी निर्माण होगा.
- बेलदौर के गांधी हाई स्कूल मैदान में स्टेडियम बनेगा.
- नगर सुरक्षा बांध पर सड़क और बाढ़रोधी सूलिस गेट बनेगा.
- गोगरी जमालपुर से फतेहपुर तक बाइपास बनाया जाएगा.
सीएम की महत्वपूर्ण घोषणाएं
1. अलौली प्रखंड में गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
2. नगर परिषद क्षेत्र के नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड स्लूईस गेट का निर्माण किया जायेगा. इससे बाढ़ के दौरान शहर का बचाव होगा एवं लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
3. शहर के एनएच 31 से बाईपास तक बुढ़ी गंडक नदी पर पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण किया जायेगा. इससे यातायात परिचालन में सुविधा होगी.
4.महेशखूंट, गोगरी, परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरी जमालपुर से जीएन बांध होते हुए फतेहपुर तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा.
5.बेलदौर प्रखंड के इंग्लिश गांधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा.
6. शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रॉसिंग तक पथ का निर्माण किया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
7. सीएम ने खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा. इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके.