24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024 : ‘नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन…’ आम बजट पर बोले पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आम बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया. बजट में 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं, लेकिन 10 साल में कितनी नौकरी दी

Union Budget 2024: आम बजट 2024-25 में बिहार की बल्ले-बल्ले हो गई. राज्य को कई सौगातें मिलीं लेकिन विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सका जिसकी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से कर रहे थे. अब इस पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की प्रातक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया गया.

10 साल में कितनी नौकरियां दीं? – पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि अभी भी आप 4 करोड़ रोजगार की बात कर रहे हैं, लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरियां दीं? बिहार के पलायन का क्या हुआ, आप एक पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी नहीं बना पाएं. बंद पड़े कारखानों के लिए कुछ दीजिए, एयरपोर्ट के लिए कुछ दीजिए.

https://twitter.com/AHindinews/status/1815642992910459306

नीतीश कुमार किंगमेकर, फिर भी नहीं दिया विशेष पैकेज

नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं, लेकिन उन्होंने विशेष पैकेज भी नहीं दिया. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार से 30 सांसद हैं, जनता सर्वोच्च है, उनके लिए बजट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज, विशेष राज्य की भीख मत मांगिए, आप (जदयू) समर्थन दीजिए, लेकिन मंत्रिमंडल से हट जाइए.

Also Read: विपक्ष के कारण बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा, आम बजट पर चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया

बजट में बिहार को क्या मिला

  • पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे मंजूर
  • बक्सर-भागलपुर रोड कनेक्टिविटी योजना स्वीकृत
  • बिहार में हाइवे निर्माण के लिए 26, 000 करोड़ आवंटित.
  • पीरपैंती में 24 सौ मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगेगा
  • अमृतसर-कोलकता कॉरिडोर के लिए गया हेड ऑफिस होगा
  • बिहार में नये एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज बनेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें