एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र के मुख्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ व हर घर तिरंगा अभियान के रूप में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि और एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक डी एस जी एस एस बाब्जी ने एनटीपीसी के शास्त्रीनगर स्थित निर्माणाधीन कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल व अन्य निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा किये गए आकर्षक परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया तथा समारोह स्थल पर उपस्थित कर्मियों व उनके परिजनों को संबोधित किया.
डी एस जी एस एस बाब्जी ने अपने सम्बोधन में पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय के कर्मचारियों व उनके परिजनों, सीआईएसएफ कर्मियों, अन्य सुरक्षाकर्मियों तथा यूपीएल कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश की आज़ादी के लिये शहीद होने वाले देश के सपूतों को शत-शत नमन किया. बाब्जी ने एनटीपीसी की गौरवशाली इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तथा पूर्वी क्षेत्र-I के महत्वपूर्ण उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में लगे सभी कर्मचारियों, उनके परिजनों, सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों व अमूल्य योगदान हेतु सभी का आभार जताया.
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक बाब्जी ने 13-15 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लेकर इसे सफल बनाने हेतु सभी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि बाब्जी एवं सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्षा डी रत्नाकुमारी द्वारा पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय में कार्यरत इंडियन कॉफी हाऊस, यूपीएल कर्मचारियों व निजी सुरक्षाकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से उन सभी के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों हेतु उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया.
Also Read: सीतामढ़ी के स्कूल में एक तरफ चल रही थी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, दूसरी तरफ बार बालाओं के ठुमके
कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों द्वारा एक-से-एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों में देश भक्ति व जोश भर दिया. समारोह के दौरान महाप्रबन्धक(प्रचालन सेवाएँ) जे. साहू, महाप्रबन्धक (सुरक्षा), एस. सतीश, महाप्रबन्धक (मा.सं.), समीरन सिन्हा रॉय तथा सुजाता लेडिज क्लब की सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारीगण सपरिवार समारोह स्थल पर उपस्थित थे.