मंत्री ने की 17 जिलों के सीवरेज योजनाओं की समीक्षा
संवाददाता, पटना
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बुडको अधिकारियों को सीवरेज नेटवर्क की चल रही परियोजनाओं की मॉनीटरिंग, टाइमलाइन व गुणवत्ता पर ध्यान रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सीवरेज योजनाओं को बेहतर तरीके से प्लान करने के लिए बुडको इंजीनियरों को दूसरे राज्यों की कार्यप्रणाली सीखने के लिए भेजा जाना चाहिए. वे गुरुवार को विभागीय सभागार में बुडको अंतर्गत दक्षिण बिहार में आने वाले 17 जिलों के सीवरेज योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में दीघा और कंकड़बाग सहित मोकामा, दानापुर, फुलवारी, बख्तियारपुर, भागलपुर एवं अन्य जगहों के सीवरेज नेटवर्क के कार्यों की समीक्षा की गयी.
मंत्री नितिन नवीन ने इंजीनियरों से कहा कि अगर किसी कार्य में रुकावट आ रही हो ,तो ऊपर के अधिकारियों को तत्काल सूचित करना चाहिए. इससे आपकी कार्य को लेकर जिम्मेदारी बढ़ेगी और हर समस्या का समाधान भी होगा. उन्होंने बताया कि पटना के कंकड़बाग और दीघा क्षेत्र में करीब 1187 करोड़ की लागत से सीवेरेज नेटवर्क का काम चल रहा है. इसके निर्माण से दोनों ही इलाकों के घनी आबादी को जलजमाव से छुटकारा मिल जायेगा. बैठक में स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज, पटना में निर्माण हो रहे तीन घाटों और जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान विभागीय सचिव अभय सिंह, बुडको एमडी योगेश कुमार समेत 17 जिलों के पीडी और डीपीडी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है