पटना. सिपाही बहाली का फिजिकल टेस्ट देने आये एक अभ्यर्थी काे गिरफ्तार किया गया. किसी दूसरे काे बैठा कर उसने लिखित परीक्षा पास की थी. जब बायाेमेट्रिक से मिलान किया गया, ताे मेल नहीं खाया. हालांकि, कुछ देर तक उसने अधिकारियाें काे चकमा देने की काेशिश की, पर बाद में हकीकत बता दी. गर्दनीबाग थाने में उस पर केस दर्ज किया गया. अब तक पांच अभ्यर्थियाें काे पकड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है