बिहार से दुबई जाना अब पहले से तेज और आसान हो जाएगा. पटना से दुबई की वन स्टॉप विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा को स्पाइसजेट 20 जनवरी से शुरू कर रही है. इसके साथ ही स्पाइसजेट 20 जनवरी से ही पटना से अमृतसर की अपनी बंद पड़ी सीधी विमान सेवा को भी फिर से शुरू करेगी. विदित हो कि कुछ महीने पहले तक पटना से अमृतसर के लिए यह विमान सेवा चल रही थी, लेकिन चालू फ्लाइट शेड्यूल में इसे बंद कर दिया गया है, जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है.
भारत के छह शहरों के लिए भी वन स्टॉप सेवा
स्पाइसजेट दुबई और अमृतसर के अलावा भारत के छह अन्य शहरों के लिए वन स्टॉप विमान सेवा शुरू करेगी. इनमें जैसलमेर, खजुराहो, शिर्डी, जयपुर, गोवा और श्रीनगर शामिल हैं. इनमें दुबई की विमान सेवा शनिवार को छोड़ कर राेजाना और श्रीनगर की रविवार को छोडकर रोजाना चलेगी . अन्य फ्लाइटें हर दिन आयेंगी और जायेंगी.
Also Read: पटना रिंग रोड के बगल में बनेगा नया बस स्टैंड, 20 जिलों के लोगों को आने-जाने में होगी सुविधा
फ्लाइटों का टाइम टेबल
-
पटना से कहां तक – प्रस्थान समय – आगमन समय – फ्रीक्वेंसी
-
दुबई – दोपहर 2.50 – रात 10 45 – शनिवार को छोड़कर
-
जैसलमेर – सुबह 9.20 – शाम 4.40 – रोजाना
-
खजुराहो – सुबह 9.20 – शाम 5.20 – रोजाना
-
शिर्डी – सुबह 9.20 – दोपहर 2.35 – रोजाना
-
जयपुर – शाम4.10 – रात 8.35 – रोजाना
-
गोवा – सुबह 9.20 – शाम 7:15 – रोजाना
-
श्रीनगर – सुबह 9.20 – शाम 4.40 – रविवार को छोड़कर
https://www.youtube.com/watch?v=SJuY3Q-pyE8