29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले हफ्ते से सदर को छोड़ पूरे जिले में शुरू हो जायेगी ऑनलाइन रजिस्ट्री

अगले हफ्ते से पटना के नौ समेत 11 नये निबंधन कार्यालयों में भी ऑनलाइन रजिस्ट्री की शुरुआत हो जायेगी. इसको लेकर एक-दो दिनों में मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग आदेश जारी करेगा.

संवाददाता, पटना : राज्य के निबंधन कार्यालयों में दस्तावेजों और विवाह के निबंधन (रजिस्ट्री) की ऑनलाइन व्यवस्था चरणवार लागू की जायेगी. पटना जिले के चार और जहानाबाद सहित पांच निबंधन कार्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 29 जुलाई, 2024 से ही निबंधन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू है. अगले हफ्ते से पटना के नौ समेत 11 नये निबंधन कार्यालयों में भी ऑनलाइन रजिस्ट्री की शुरुआत हो जायेगी. इसको लेकर एक-दो दिनों में मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया जायेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक पटना में सदर निबंधन कार्यालय को छोड़ कर जिले के शेष सभी नौ निबंधन कार्यालयों में अगले हफ्ते से ऑनलाइन रजिस्ट्री होने लगेगी. फिलहाल पटना जिले के दानापुर, बिहटा, पटना सिटी व फतुहा में ऑनलाइन व्यवस्था लागू है. नया आदेश लागू होने पर बाढ़, बिक्रम, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ और संपतचक निबंधन कार्यालय के साथ ही पटना के सटे जिलों के ग्रामीण अंचलों में स्थित पांच से छह निबंधन कार्यालयों में भी ऑनलाइन माध्यम से ही दस्तावेजों के निबंधन की शुरुआत हो जायेगी.

सिर्फ गवाही को पक्षकारों की उपस्थिति अनिवार्य

ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा को लेकर निबंधन विभाग ने ”इ-निबंधन ” साॅफ्टवेयर विकसित किया है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आवेदक घर बैठे ही संबंधित इलाके में मॉडल पेपर के माध्यम से दस्तावेजों का लेखन, उसकी फाइलिंग, एमवीआर का वैल्यूएशन और उसमें लगने वाले स्टांप वैल्यू की गणना कर सकेंगे. इसके साथ ही आवश्यक राशि भी ऑनलाइन ही जमा करायी जा सकेगी. नये साॅफ्टवेयर में डाले गये इ-केवाइसी फीचर के चलते पक्षकारों को बार-बार कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. उनको सिर्फ गवाही के लिए उपस्थित होना होगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक नये साॅफ्टवेयर पर संबंधित डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है. चरणवार निबंधन कार्यालयों में ऑनलाइन निबंधन कार्यालय की व्यवस्था लागू किये जाने से अनुभवों के आधार पर आने वाली परेशानियों को भी दूर करने में मदद मिल रही है.

इ-रजिस्ट्री के लिए कातिबों की ट्रेनिंग शुरू

नये साॅफ्टवेयर को लेकर निबंधन विभाग ने कातिबों (डीड राइटर) का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया है. 11 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रमंडलवार कातिबों को नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से रजिस्ट्री दस्तावेज लेखन सहित अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी जायेगी. पहले दिन सोमवार को पटना प्रमंडल के कातिबों को प्रशिक्षण दिया गया. इ-निबंधन के लिए माॅडल डीड की सुविधा तो ली ही जा सकती है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग निबंधन दस्तावेज कातिबों की मदद से भी भरवाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें