20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ 2.82% किसानों को केसीसी ऋण मिला

राज्यभर में इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य का 2.82% केसीसी कार्ड ही किसानों का बना है. वहीं, लक्ष्य का मात्र 2.16% ऋण ही किसानों में बंटे हैं.

मनोज कुमार, पटना राज्यभर में इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य का 2.82% केसीसी कार्ड ही किसानों का बना है. वहीं, लक्ष्य का मात्र 2.16% ऋण ही किसानों में बंटे हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 लाख 54 हजार 580 किसानों को केसीसी ऋण देने का लक्ष्य रखा गया था. इनमें 43902 किसानों के ही केसीसी कार्ड बने. 23199.88 करोड़ रुपये केसीसी ऋण बांटने का लक्ष्य था. इसमें, 502.55 करोड़ रुपये का ही केसीसी ऋण किसानों को दिया गया. कृषि मंत्री मंगल पांडेय व विभाग के अधिकारियों ने बैंकों की समीक्षा बैठक में इस पर नाराजगी जतायी है. सभी बैंकों के सहायक महाप्रबंधकों को स्थिति में तत्काल सुधार का आदेश दिया गया है. किसानों के ऋण जमा नहीं करने की दलील खारिज, 23199 करोड़ में सिर्फ 502 करोड़ लोन बंटे : समीक्षा में बैंक के अधिकारियों ने कृषि मंत्री व विभागीय पदाधिकारियों को बताया कि किसान दोबारा ऋण जमा नहीं करते हैं, इस कारण लक्ष्य से काफी कम केसीसी बने हैं. इस पर बैंक के अधिकारियों से पूछा गया कि केसीसी की संख्या बढ़ाने को लेकर क्या प्रयास किये गये, इस पर बैंक के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया. मंत्री व अधिकारियों ने बैंकों की इस दलील को खारिज कर दिया. जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को नये केसीसी और केसीसी को रिन्यू करने का आदेश राज्य के सभी बैंकों को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें