24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : 78401 में से 499 वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग ही पोस्टल बैलेट पेपर से करेंगे वोट

पटना साहिब व पाटलिपुत्र में 499 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग 23 व 24 मई को पोस्टल बैलेट पेपर से वोट दे सकेंगे. इन दो दिनों में कोई वोटर छूट जाते हैं, तो 25 मई को पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध कराया जायेगा.

संवाददाता,पटना चुनाव आयोग ने दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के वोटरों को घर बैठे वोट करने की सुविधा दी है. पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट पेपर से वोट कराने की जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है. पटना साहिब व पाटलिपुत्र में 499 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग 23 व 24 मई को पोस्टल बैलेट पेपर से अपना वोट दे सकेंगे. इन दो दिनों में कोई वोटर छूट जाते हैं, तो 25 मई को पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध कराया जायेगा. वोट करने के बाद उस दिन पोस्टल बैलेट पेपर वापस ले लिया जायेगा. वोटरों से प्राप्त सभी पोस्टल बैलेट पेपर कुम्हरार स्थित जिला कोषागार के वज्रगृह में जमा होंगे. पोस्टल बैलेट पेपर से वोट कराने के लिए मतदान दल का गठन किया गया है. सूत्र ने बताया कि मंगलवार को मतदान दल को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. पाटलिपुत्र में 15 हजार से अधिक दिव्यांग वोटर पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग वोटरों की कुल संख्या 78,401 है. इनमें पटना साहिब में दिव्यांग वोटर 12,691 और 85 साल से अधिक उम्र के 25,434 वोटर हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग वोटर 15,200 और 85 साल से अधिक उम्र के 25076 वोटर हैं. 12 मई तक ही करना था आवेदन पटना साहिब व पाटलिपुत्र में दिव्यांग व 85 साल से अधिक उम्र के 499 वोटरों ने घर पर वोट देने के लिए फॉर्म संख्या 12 डी भर कर दिया है. इसकी अंतिम तिथि 12 मई तक थी. सूत्र ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग व 85 साल से अधिक उम्र के वोटरों से संपर्क करने पर अधिकतर ने बूथ पर जाकर वोट करने की इच्छा व्यक्त की. आवेदन देनेवालों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें